स्टॉक मार्केट की ऑटोमोबाइल में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर निर्माण क्षेत्र की Atul auto share कंपनी जिसमें Vijay kedia जी ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, निवेशक के लिए रिटर्न की जानकारी और अपने पसंदीदा स्टॉक में विजय केड़िया जी ने जो निवेश किया है, उसके बारे में विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Atul Auto Ltd
Atul auto share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 18 जून 1986 में जगजीवनभाई कर्सनभाई चंद्रा जो इसके फाउंडर है, उन्होंने 2000 रुपए की राशि में 1986 में इस कंपनी की शुरुआत गुजरात जामनगर से की थी,कंपनी के वर्तमान में प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी गुड्स कैरियर में पिकअप वैन, डिलीवरी वैन GEM cargo और पैसेंजर कैरियर में 3 + 1 पैसेंजर कैरियर ,4 + 1 पैसेंजर कैरियर, सीएनजी पैसेंजर, एलपीजी पैसेंजर और स्पेशल परपज व्हीकल में कंपनी टिप्पर, वॉटर टैंक कैरियर,सॉफ्ट ड्रिंक कैरियर, मोबाइल शॉप, बायो हजार्ड, जैसे गाड़िया शामिल है।
Atul auto share की वर्तमान की स्थिति
कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 42.73% की दर्ज है,तो atul auto share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 35.64 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 4.27 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 61.56% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 117.69% का दर्ज है,कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,714.34 करोड़ का है।
निवेशक को रिटर्न की जानकारी
निवषेक के लिए रिटर्न की जानकारी प्राप्त करते हैं, तो atul auto share कंपनी ने पिछले 5 साल में 12% के रिटर्न ,पिछले 3 साल में 57% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 122% के रिटर्न के पिछले 6 महीने में कंपनी ने 71% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
vijay kedia का सबसे पसंदीदा स्टॉक
भारतीय शेयर बाजार में सुपर इन्वेस्टर में शामिल विजय केडिया जिनकी वर्तमान में टोटल नेट वर्थ 1,440.37 करोड़ की है, उनके लिए Atul auto share एक पसंदीदा स्टॉक है ,क्योंकि इसमें उनकी जो हिस्सेदारी है,वह सितंबर 2022 में 1.47% की थी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाते अब सितंबर 2023 के एक डाटा के अनुसार 20.91% कि हिस्सेदारी विजय केडिया जी ने खरीदी है और उसकी कुल राशि 358 करोड़ की वर्तमान में हो रही है, विजय केडिया जी के पोर्टफोलियो में 20 स्टॉक शामिल है, उसमें से सबसे अधिक जो निवेश विजय केडिया जी ने निवेश इसमें ही किया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर
नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर
विजय केडिया निवेशक कंपनी के दूसरे तिमाही के कमजोर नतीजे