टाटा समूह ग्रुप का 19 साल के बाद आया Tata tech share का जो ipo है उसमें कमाल का रिस्पांस के बाद स्टॉक मार्केट लिस्टिंग होने के बाद यह स्टॉक ने मुनाफा को डबल किया है और साथ में इस स्टॉक के साथ लिस्ट हुआ गंधार ऑयल शेयर का भी अब लिस्टिंग होने के बाद मुनाफा डबल हो चुका है।
Tata Technologies limited
Tata tech share का जब आईपीओ ओपन हुआ था उसकी तारीख 22 नवंबर 2023 से लेकर 24 नवंबर 2023 की रखी गई थी और वहां पर बैंड प्राइस 475 रुपए से लेकर 500 रुपए रखी गई थी और साथ में इसके साथ जो दूसरी कंपनी गंधार ऑयल कंपनी का जो आईपीओ आया था।
Gandhar Oil share उसकी भी ओपन तारीख 22 नवंबर 2023 की और जो उसकी क्लोज डेट थी वह 24 नंबर 2023 की रखी गई थी और उसकी बैंड प्राइस 160 रुपए से 169 रुपए रखी गई थी।
दो स्टॉक की पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग
tata tech share जब स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ तो उसकी जो ओपन प्राइस है वह 1200 रुपए की है और उसने अपने दिन का है हाई लेवल 1400 रुपए का बना है,मतलब एक स्टॉक के पीछे निवेशक को 900 रुपए का फायदा हुआ है क्योंकि आईपीओ में इसकी ब्रांड प्राइस 475 रुपए से लेकर 500 रुपए तक रखी गई थी, मतलब निवेशकों को यह कमाल के रिटर्न दिए है।
साथ में गंधार ऑयल शेयर जो स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद 314 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका जो हाई लेवल 344 रुपए का बन गया है, मतलब अपने निवेशकों का जो पैसा है वह डबल किया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
अदानी स्टॉक में नए प्रोजेक्ट की घोषणा
रक्षा मंत्रालय का 3000 करोड़ की डील स्टॉक को मल्टीबैगर बन सकती है