ऑयल एक्सप्लोरेशन विभाग की jindal Drilling Share कंपनी को ओएनजीसी कंपनी के तरफ से 800 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और साथ में इसकी स्टॉक मार्केट की वर्तमान स्थिति,निवेशक के लिए रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर आया है उसकी भी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Jindal Drilling & Industries Ltd
jindal Drilling Share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 1983 में हुई है और यह कंपनी डी पी जिंदल ग्रुप कंपनी का हिस्सा है,कंपनी वर्तमान में ISO 9000: 2000 से प्रमाणित है,तो कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें, तो कंपनी ऑफशोर ड्रिलिंग ऑयल गैस, होरिजेंटल डायरेक्शनल ड्रिलिंग ओर मुड़ लॉगिंग सर्विसेज जैसे काम करती है, कंपनी के क्लाइंट में ओएनजीसी कंपनी अधिकतर शामिल है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 63.4% की दर्ज है, तो Jindal Drilling Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 206.71 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के पास फ्री में 99.96 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 21.99% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 72.90% का दर्ज है,कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,613.81 करोड़ का है।
पिछले 5 साल की रिटर्न
कंपनी लगातार अपनी निवेशकों को अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है, क्योंकि Jindal Drilling Share कंपनी ने पिछले तीन महीने 51% रिटर्न, पिछले 6 महीने में 156% के रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 182% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 106% की रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 50% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
ओएनजीसी कंपनी के तरफ से 800 करोड़ का नया ऑर्डर
Jindal Drilling Share कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 900 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 915 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 229 रुपए का है,कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को ओएनजीसी की तरफ से 800 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है, वह कंपनी को मिला यह आर्डर साल का सबसे बड़ा ऑर्डर है।
Read more…आशीष कचोलिया ने 13 रुपए के पेनी स्टॉक को पोर्टफोलियो में किया शामिल
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
suzlon energy share के गिरीश तांती का प्रोमोटर होल्डिंग पर बड़ा बयान
अदानी स्टॉक में नए प्रोजेक्ट की घोषणा
झुनझुनवाला और सिंघानिया ने अपने पोर्टफोलियो में किया माइक्रो कैप स्टॉक शामिल