Tata Motors Share को लेकर आई बड़ी खुशखबरी,moody ने रेटिंग्स बढ़ाई

भारत में वाहन निर्माण में प्रमुख कंपनी tata motors share को लेकर शेयर बाजार में इसके लिए बड़ी खुशखबरी आई है, मूडी ने इसकी रेटिंग में बढ़ोतरी की है ,तो शुरू में हम उसे कंपनी के बारे में जानकारी देंगे उसके बाद स्टॉक मार्केट है, इसकी वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी और मुडी ने जो रेटिंग दी है, उसकी विस्तार से जानकारी आज के आर्टिकल से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

Tata Motors Ltd

tata motors share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत जमशेदजी टाटा ने 1868 में इसकी शुरुआत की थी, वर्तमान में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में एक प्रमुख और लीडिंग कंपनी मानी जाती है,कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल, ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में लगने वाले पार्ट्स का भी कंपनी निर्माण करती है,हाल ही में वर्तमान में कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल में अब तक एक लाख कारों की बिक्री की है।

Tata Motors Share को लेकर आई बड़ी खुशखबरी

tata motors share की वर्तमान स्थिति

कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 46.38% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 39.13% के दर्ज है, तो प्रॉफिट ग्रोथ 256.56% का दर्ज है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 18,872.44 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश में अवेलेबल राशि 1,414.65 करोड़ की है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.31% का दर्ज है, तो कंपनी का वर्तमान कुल मार्केट कैप 2,15,752.92 करोड़ का है।

रिटर्न की जानकारी

कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 33% का दर्ज है, तो Tata Motors Share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 22% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 57% रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 64% के रिटर्न ,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 28% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

क्वार्टर 2 के नतीजे

Tata Motors Share कंपनी ने अपने क्वार्टर 2 के नतीजे काफी अच्छे पेश किए है, तो कंपनी ने 18,541.70 करोड़ के नेट सेल्स पर 1,269.64 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जून 2023 में मतलब पहले तिमाही में कंपनी ने 15,832.57 करोड़ के नेट सेल्स पर 64 करोड़ का घटा पेश किया था, लेकिन इस बार नतीजे अच्छे पेश किया और साथ में कंपनी में पिछले सितंबर 2022 के बात करें तो वहां पर कंपनी ने 14,946.78 करोड़ के नेट सेल्स पर 292 करोड़ का घटा दिया था, तो इस बार कंपनी काफी अच्छी प्रॉफिट में कंपनी ने अपने नतीजे पेश किए हैं।

moody ने रेटिंग्स बढ़ाई

टाटा मोटर्स शेयर स्टॉक मार्केट में 645 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 677 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 375 रुपए का है, कंपनी को शेयर बाजार से एक बड़ी खुशखबरी आई है, मूडी जो एक क्रेडिट रेटिंग कंपनी है, उसने टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर को मूडी ने उसकी जो रेटिंग है, वह बढ़ाई है जो पहले B1 थी उसे बढ़ाकर अब Ba3 कर दिया गया है, इस कारण अब यह Tata Motors Share काफी अच्छा फोकस में आ सकता है।

मूडी जो एक रेटिंग कंपनी है उन्होंने आगे यह भी कहा है कि Tata Motors Share कंपनी की वर्तमान की जो स्थिति है, वह काफी अच्छी है, जिसका कारण उन्होंने रेटिंग को अपडेट किया है और साथ में आने वाले समय में भी कंपनी ऐसे ही ग्रोथ करती है तो आने वाले 12 से 18 महीने में वह टाटा मोटर्स क्रेडिट प्रोफाइल में और अधिक सुधार करेंगे।

READ MORE-tata motors share price target 2023,2024,2025,2026,2030,2040,2050

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा

suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर

कंस्ट्रक्शन सेक्टर की 75 रुपए स्टॉक को 350 करोड़ का ऑर्डर

90 रुपए के नीचे स्टॉक को 15,75,00,000 रुपए का ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group