मिनिस्ट्री डिफेंस क्षेत्र से कंपनी को मिला 488 करोड़ का नया ऑर्डर,Cochin Shipyard Share latest news hindi 

शिप बिल्डिंग निर्माण की Cochin Shipyard share कंपनी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से 488 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है और साथ में ही स्टॉक ने पिछले कुछ सालों से दमदार रिटर्न देने में भी कामयाब हुई है कंपनी का कुल मार्केट कैप 16258 करोड़ का है।

Cochin Shipyard Ltd

Cochin Shipyard share कंपनी के बारे में,

कंपनी की शुरुआत 29 मार्च 1972 में कोचिंग शिपयार्ड लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत की गई थी अगर हम कंपनी के कामकाज की बात करें, तो शिप बिल्डिंग और शिप रिपेयर के साथ कंपनी वेसल्स लार्जेस्ट डिलीवर करने में भारत की प्रमुख कंपनी है, कंपनी के जो मुख्य क्लाइंट है वह भारत से डिफेंस क्षेत्र से ही कंपनी को अधिकतर ऑर्डर आते हैं, साथ में कंपनी दुनिया भर में कमर्शियल सेक्टर से भी कंपनी को और शिप रिपेयर और शिप बिल्डिंग के लिए ऑर्डर्स आते हैं।

Cochin Shipyard Share latest news hindi 

कंपनी के पास फ्री में 4,671.81 करोड़ की राशि पड़ी हुई है

कंपनी के वर्तमान की प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.86% की दर्ज है, तो Cochin Shipyard share कंपनी के ऊपर 125.82 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 4,671.81 करोड़ की राशि पड़ी हुई है, मतलब कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, कंपनी का डिविडेंड 1.39% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 16,258 करोड़ का दर्ज है।

पिछले 6 महीने में 108% के रिटर्न

कंपनी का स्टॉक जनवरी 2023 में 410 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और साल के अंत तक यह स्टॉक ने 1,337.45 का 52 वीक हाई लेवल भी बनाया है, मतलब Cochin Shipyard share कंपनी ने निवेश को अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है, क्योंकि कंपनी पिछले 1 साल में 104% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 108% के रिटर्न,तो पिछले 3 महीने में कंपनी ने 22% रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

डिफेंस क्षेत्र से कंपनी को मिला 488 करोड़ का ऑर्डर

Cochin Shipyard share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को जो 488.25 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है वह आर्डर मिनिस्ट्री डिफेंस से प्राप्त हुआ है, यह आर्डर naval vessel का रिपेयर और मेंटेनेंस का काम इसमें शामिल है,वर्तमान ये स्टॉक 1236 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई लेवल 1337 रुपए का तो 52 वीक लेवल 410 रुपए का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी न्यूज़ पढ़े…30 रुपए के नीचे स्टॉक की बोनस शेयर से देने की घोषणा

विजय केडिया निवेशक कंपनी को केंद्र सरकार का 45,54,00,000 रुपए का नया ऑर्डर

suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group