शेयर मार्केट की आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर की coforge share कंपनी ने अपने निवेशक को 19 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है, दिए जाने वाला डिविडेंड इस साल का चौथा डिविडेंड है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे उसके बाद शेयर मार्केट में इसकी आजकल की वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और डिविडेंड और दूसरे तिमाही के जो नतीजे पेश किए हैं, उसकी जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Coforge Ltd
coforge share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1981 में हुई है और यह कंपनी आईटी ,सॉफ्टवेयर क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की भी एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है, ये कंपनी मूल रूप से फाइनेंशियल, इंश्योरेंस, ट्रेवल्स ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अधिक काम करती है,कंपनी के कामकाज की बात करें तो कंपनी एप्लीकेशन सर्विसेज, बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज, क्लाउड सर्विसेज, डाटा एंड एनालिसिस, ट्रांसपोर्टेशन डिजिटल सर्विसेज, साइबर सिक्योरिटी फॉर इंटेलीजेंट, ऑटोमेशन में कंपनी काम करती है।
coforge share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 30,779.08 करोड़ का है,तो coforge share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 0% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 338 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के फ्री कैश के स्वरूप में 139.50 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.28% का तो कंपनी का सेल्स ग्रोथ 27.69% का, तो प्रॉफिट ग्रोथ 13.65% का दर्ज है।
रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 25.76% का दर्ज किया है,तो coforge share कंपनी का इनकम ग्रोथ पिछले 3 साल का 23% का है,तो कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 28.5% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 29% के रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 25% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 32% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
Q 2 के नतीजे कमजोर
कंपनी ने दूसरे तिमाही के जो नतीजे पेश किए हैं, उसमें अच्छे आंकड़े पेश नहीं किए हैं,coforge share कंपनी ने 1,219.20 करोड़ के नेट सेल्स पर 76.70 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, लेकिन पिछले जून 2023 में तिमाही का मुनाफा 211 करोड़ का था।
साल में 4 बार 19 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा
coforge share कंपनी ने अपने निवेशकों को खुशखबरी देते हुए 19 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 2 नवंबर 2023 की, तो रिकॉर्ड डेट 2 नवंबर 2023 की रखी गई है, गौर करने वाली बात है कि साल का यह चौथी बार कंपनी ने 19 रुपए का डिविडेंड दिया है, इससे पहले फरवरी 2023 में 19 रुपए,मई 2023 में 19 रुपए, ऑगस्ट 2023 में भी 19 रुपए का डिविडेंड कंपनी ने निवेशकों को दिया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-suzlon energy share कर्जमुक्त होगा, ब्रोकरेज फर्म से buy की सलाह