3,121.42 करोड़ का नया ऑर्डर,ऑर्डर बुक 17,000 करोड़ पार,genus power share new order update

शेयर मार्केट की इंडस्ट्रियल और इक्विपमेंट सेक्टर की Genus power share कंपनी को 3,121.42 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और अब इस कंपनी को ऑर्डर बुक 17,000 करोड़ के पार कर चुकी है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी लेंगे उसके बाद शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, साथ में निवेशकों को रिटर्न की जानकारी और जो बड़े आर्डर प्राप्त हुआ है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।

Genus Power Infrastructures Ltd

Genus power share कंपनी की जानकारी

कंपनी पावर डिसटीब्यूशन मैनेजमेंट करने के साथ इलेक्ट्रिक एनर्जी मीटर का भी कंपनी निर्माण करती है और साथ में कंपनी इन्वर्टर, बैटरी, यूपीएस ,होम यूपीएस का भी निर्माण करती है, कंपनी की शुरुआत 1992 में हुई है, तो कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 से प्रमाणित है, कंपनी के निर्माण क्षेत्र की बात करें तो कंपनी ने अपने मैन्युफैक्चर प्रोडक्ट उत्तरांचल, हरिद्वार और जयपुर के अलवर से अपने प्रोडक्ट का निर्माण करती है, तो कंपनी ने वर्तमान में अपने बिजनेस का विस्तार करते हुए भारत सहित ब्राज़ील, कोरिया, सिंगापुर, यूके और यूएसए तक अपने बिजनेस का विस्तार सफलतापूर्वक किया है, कंपनी का मुख्य रूप से अब हेड ऑफिस जयपुर में ही स्थित है।

3,121.42 करोड़ का नया ऑर्डर,ऑर्डर बुक 17,000 करोड़ पार,genus power share new order update

genus power share वर्तमान की स्थिति

कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 50.3% कि है, तो कंपनी का टोटल मार्केट कैप 6,751.40 करोड़ का है, तो Genus power share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 346.92 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश में 136.54 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड 0.29% का,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 18% है, तो प्रॉफिट ग्रोथ 35.49% का दर्ज है।

5 साल की रिटर्न की जानकारी

शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है, क्योंकि इस कंपनी ने लगातार अच्छे रिटर्न दिए हैं,अगर हम इसके पिछले 5 साल के रिटर्न की जानकारी लेते है, तो Genus power share कंपनी ने पिछले 5 साल में 55% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 110% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 209% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 178% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

3,121.42 करोड़ का नया ऑर्डर

Genus power share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को 3,121.42 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है, वह FMC की तरफ से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए आर्डर प्राप्त हुआ है और उनकी मीटर की संख्या 36.27 से लाख कि हैं, जो एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई इंस्ट्रक्शन और कमीशन का काम है,कंपनी को कुछ महीनो से लगातार ऑडर प्राप्त भी हो रहे हैं, इससे पहले भी कंपनी को 3,115 करोड़ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर का आर्डर प्राप्त हुआ था और अब जो कंपनी की ऑर्डर बुक है वह 17,000 करोड रुपए पार कर चुका है।

READ MORE-genus Power share price Target 2023,2024,2025,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-पश्चिम रेलवे से नवरत्न शेयर को 419 करोड़ का ऑर्डर

उत्तर प्रदेश सरकार का 60 रुपए के पैनी स्टॉक को 5,45,00,000 रुपए का ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group