स्टॉक बाजार की डायमंड और ज्वेलरी निर्माण क्षेत्र की goldiam share कंपनी ने अपने निवेशक को डिविडेंड देने की घोषणा की है, लेकिन इससे पहले भारत के सुपर इन्वेस्टर में शामिल आशीष कचोलिया के बाद अब मुकुल अग्रवाल ने भी इस कंपनी में जो अपनी हिस्सेदारी है उसे बेच दी है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे उसके बाद इसके वर्तमान का प्रदर्शन, निवेशक के लिए रिटर्न की जानकारी और कंपनी ने दूसरे तिमाही और डिविडेंड की घोषणा और साथ में आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल ने कब अपनी हिस्सेदारी खरीदी और बेची है, उसके विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ के माध्यम से लेने वाले हैं।
Goldiam International Ltd
goldiam share कंपनी के बारे में,
डायमंड और ज्वेलरी सेक्टर की इस कंपनी की शुरुआत महाराष्ट्र, मुंबई से हुई है, तो कंपनी का अधिकतर जो कामकाज का रेवेन्यू है, वह 70% ग्लोबल मार्केट से ही आता है,कंपनी के पास वर्तमान में अपने प्रोडक्ट के 7000 डिजाइन उपलब्ध है, उसमें से कंपनी रिंग, इयरिंग्स,बैंकलेस, नेकलेस जैसे प्रमुख प्रोडक्ट है और कंपनी के पास 450 से अधिक स्पेशलिस्ट स्किल वर्कर कंपनी के पास मौजूद है।
goldiam share का वर्तमान का प्रदर्शन
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, तो साथ में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 66% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.46% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1484 करोड़ का है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ – 22% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ – 0.92% का दर्ज है।
निवेशक के लिए रिटर्न की जानकारी
goldiam share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 4% की गिरावट दर्ज की है, तो पिछले 1 साल में कंपनी में 8% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 64% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 54% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,लॉन्ग टर्म में कंपनी ने अच्छे खासे रिटर्न दिए हैं।
दूसरे तिमाही के रिजल्ट
दूसरे तिमाही में के रिजल्ट में 107.09 करोड़ के नेट सेल्स पर 13.59 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है और साथ में अगर हम सालाना तौर पर पीछे जाए तो सितंबर 2022 में कंपनी ने 75.56 करोड़ के नेट सेल्स पर 19.30 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, तो वर्तमान में कंपनी में अधिक खर्च होने के कारण अधिक नेट सेल्स होने के बावजूद भी goldiam share कंपनी का जो वर्तमान का शुद्ध मुनाफा है उसमें कमी आई है, लेकिन पिछले जून 2023 में कंपनी ने 58.32 करोड़ के नेट सेल्स पर 8.99 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, लेकिन कंपनी के वर्तमान में कंपनी ने अच्छे खाते रिजल्ट पेश किए हैं।
साल के दूसरे डिविडेंड़ की घोषणा
goldiam share कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए, 24 नवंबर 2023 अपने डिविडेंड की एक्स डेट रखी है और उसकी जो राशि है वह 1.20 रुपए की तय की गई है, कंपनी का यह साल का दूसरा डिविडेंड है, इससे पहले फरवरी 2023 में कंपनी ने 2 रुपए का डिविडेंड निवेशकों को प्रदान किया था।
आशीष कचोलिया के बाद अब मुकुल अग्रवाल ने भी बेची हिस्सेदारी
सुपर इन्वेस्टर में शामिल आशीष कचोलिया जिनका टोटल नेट वर्थ 2,909.69 करोड़ का है ,उन्होंने goldiam share कंपनी में हिस्सेदारी है वह दिसंबर 2022 को 1.01% खरीदी थी और उन्होंने मार्च 2023 में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी अब लेकिन उसके बाद अब मुकुल अग्रवाल जिन्होंने अपनी हिस्सेदारी भी बेच दी है उनकी टोटल नेटवर्थ 4,066.32 करोड़ की है और उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी दिसंबर 2022 में 2.75% खरीदी थी और अब में अपने हिस्सेदारी बेच दी है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर