कर्ज मुक्त कंपनी Q2 नतीजे,अब 50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा,ingersoll rand Share dividend news 

शेयर बाजार की कंप्रेसर और पम्प निर्माण क्षेत्र की ingersoll rand Share कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 50 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में कंपनी में दूसरे तिमाही के नतीजे भी अच्छे पेश किए हैं, तो शुरू में हम कंपनी की इनफार्मेशन लेंगे उसके बाद शेयर मार्केट में इसके वर्तमान का प्रदर्शन उसके बाद स्टॉक के रिटर्न और उसके बाद कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे और डिविडेंड की घोषणा की है, उसकी विस्तार से इनफॉरमेशन इस आर्टिकल में लेने वाले हैं।

Ingersoll-Rand (India) Ltd

ingersoll rand Share कंपनी के बारे में,

कंपनी की शुरुआत 1921 में हुई है और यह कंपनी इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में शुरू में काम करती थी कंपनी वर्तमान में ISO 9001:14001 से प्रमाणित है,कंपनी का मैन्युफैक्चर प्लांट अहमदाबाद गुजरात में स्थित है, कंपनी बेंगलुरु से सेल्स नेटवर्क 18 लोकेशन पर भारत में स्थित है, तो कंपनी एयर कंप्रेसर में प्रमुख कंपनी मानी जाती है,तो कंपनी के मुख्य ब्रांड की बात करें तो उसमें थॉमस, एरो, नैश, मिल्टन रॉय जैसे नाम शामिल हैं।

ingersoll rand Share dividend news

ingersoll rand Share का प्रदर्शन

कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, तो ingersoll rand Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 75% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 275.23 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के सेल ग्रोथ 26.47% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 65.82% का दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.73% का, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 9,325.82 करोड़ का है।

स्टॉक के रिटर्न जानकारी

ingersoll rand Share कंपनी ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 15% के रिटर्न दिए हैं, तो पिछले 1 साल में 24% रिटर्न ,तो पिछले 3 साल में 70% की रिटर्न ,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 38% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए और साथ में कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 29% का दर्ज है, तो रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 17% का दर्ज है।

दूसरे तिमाही के नतीजे

कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे में 276.31 करोड़ के नेट सेल्स पर 49.71 करोड़ का शुद्ध मुनाफा का हासिल किया है, अगर हम पिछले जून 2023 में नतीजे देख तो वहां पर कंपनी ने 304 करोड़ के नेट सेल्स पर 53 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, अगर हम पिछले साल सितंबर 2022 का नतीजे देखे, तो वहां पर कंपनी ने 253.94 करोड़ के नेट सेल्स पर 35.46 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था ,मतलब सालाना तौर पर कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी है।

50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा

ingersoll rand Share कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे भी साधारण पेश किए हैं,लेकिन अगर कंपनी ने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए प्रति शेयर 50 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 22 नवंबर 2023 की रखी गई है, यह साल का दूसरा डिविडेंड इससे पहले कंपनी ने 17 जुलाई 2023 को 20 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में निवेशकों को प्रदान किया था।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा

suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर

कंस्ट्रक्शन सेक्टर की 75 रुपए स्टॉक को 350 करोड़ का ऑर्डर

90 रुपए के नीचे स्टॉक को 15,75,00,000 रुपए का ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group