40 रुपए के स्टॉक को 1800 करोड़ का ऑर्डर मल्टीबैगर बन सकता है,IRB infra share new big order

स्टॉक बाजार की इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन विभाग में काम करने वाली IRB infra share कंपनी को 1800 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसके तहत अब स्टॉक में काफी अच्छी तेजी दर्ज हो सकती है,कंपनी ने पिछले 6 महीने में 51% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में 30% के रिटर्न दिए हैं मतलब कंपनी लगातार वर्तमान में ग्रोथ कर रही है और कंपनी का कुल मार्केट कैप वर्तमान में 24,639.12 करोड़ का है।

IRB infra share new big order

IRB Infrastructure Developers Ltd

IRB infra share कंपनी का कामकाज,

वर्तमान की कामकाज की बात करें तो कंपनी ने 24 हाईवे का प्रोजेक्ट का काम सफलतापूर्वक पूरा किया है, तो कंपनी मुख्य रूप से इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी, एयरपोर्ट डिवीजन, हाईवे प्रोजेक्ट,HAM प्रोजेक्ट ,BOT प्रोजेक्ट पर कंपनी काम करती है, कंपनी ने अपने कामकाज में मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे,अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे जैसे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर कंपनी ने काम किया है।

कंपनी भारत की हाईवे कंस्ट्रक्शन में प्रमुख कंपनी मानी जाती है, तो कंपनी का मुख्य हेडक्वार्टर ऑफिस मुंबई में स्थित है तो कंपनी की शुरुआत वीरेंद्र दत्तात्रेय मस्कर ने इसकी शुरुआत 27 जुलाई 1998 में महाराष्ट्र मुंबई में की थी।

कंपनी को मिला 1800 करोड़ का ऑर्डर

IRB infra share कंपनी को जो 1800 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है वह नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से प्रोजेक्ट के लिए टोलिंग, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का कामकाज उसमें शामिल है, तो कोटा बायपास एनएच के लिए केबल स्टे ब्रिज का निर्माण करना है, तो राजस्थान में ग्वालियर झांसी में हाईवे का काम और मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश में टोल ऑपरेट और ट्रांसफर का काम शामिल है।

37,000 करोड रुपए की ऑर्डर बुक

कंपनी के पास में 37,000 करोड रुपए की ऑर्डर बुक है, तो IRB infra share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 34.39% की दर्ज है, तो कंपनी ने पिछले 1 साल में 30% की रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 53% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी में जो दूसरे तिमाही में नतीजे पेश किए थे वहां पर कंपनी नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में भी अच्छी खासी पिछले तिमाही के मुताबिक अच्छी ग्रोथ हासिल की थी।

1678.53 करोड़ की राशि फ्री में पड़ी हुई है

IRB infra share कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 40 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 41.75 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 22.50 रुपए का दर्ज है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 5,823.04 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 1678.53 करोड़ की राशि फ्री में पड़ी हुई है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।

ये भी न्यूज़ पढ़े…30 रुपए के नीचे स्टॉक की बोनस शेयर से देने की घोषणा

विजय केडिया निवेशक कंपनी को केंद्र सरकार का 45,54,00,000 रुपए का नया ऑर्डर

suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर

120 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की ओर से 20,76,00,000 का ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group