गाड़ियों की पार्ट बनाने वाली कंपनी Jtekt india share जो 140 रुपए के नीचे ट्रेड कर रहा है और साथ में इसमें मुकुल अग्रवाल का भी निवेश है, तो इस कंपनी को ब्राजील देश से 183 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है, इस कंपनी का मार्केट कैप 3,416.61 करोड़ का है, तो कंपनी ने पिछले 3 साल में 15% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
मुकुल अग्रवाल की 1.64% की हिस्सेदारी
भारतीय शेयर बाजार में सुपर इन्वेस्टर में शामिल मुकुल अग्रवाल जिनकी टोटल नेटवर्थ 4,463.21 करोड़ की है, उन्होंने Jtekt india share कंपनी में सितंबर 2022 में 1.50% की हिस्सेदारी खरीदी थी, बाद में उसे दिसंबर 2022 में बढ़कर 1.64% की कर दी गई और वर्तमान में इसकी वैल्यू आप 55.21% करोड़ की हो रही है।
Jtekt india share कंपनी के मुख्य क्लाइंट में बड़े नाम शामिल
कंपनी 1984 में स्थापित JTEKT ग्रुप इंडिया के प्रमुख कंपनी है,जिसके अंतर्गत कंपनी गाड़ियों के पार्ट बनाने में मशहूर कंपनी जो मेजर ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर करने का काम करती है कंपनी के मुख्य क्लाइंट में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स,महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टोयोटा, जनरल मोटर्स, होंडा जैसे प्रमुख कंपनी के पास क्लाइंट है।
कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.98% की,
Jtekt india share कंपनी अपने प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट यूरोप, यूएसए देशों में करने में कंपनी कामयाब हुई है, कंपनी के मैन्युफैक्चरर प्लांट हरियाणा और गुजरात सहित तमिलनाडु में भी स्थित है,कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.98% की है जो काफी अच्छी है और साथ में कंपनी के ऊपर 57 करोड़ का ही कर्ज है,और फ्री में 36.72 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,427.62 करोड़ का है।
कंपनी को ब्राजील से 183 करोड़ का जो आर्डर
कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में स्थिरता प्रदान करने वाले नतीजे पेश किए हैं क्योंकि कंपनी में 592.50 करोड़ के नेट सेल्स पर 29.71 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,Jtekt india share कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 140 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 50 वीक हाई लेवल 167 रुपए का तो 52 वीक लेवल 95 रुपए का दर्ज है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को ब्राजील की तरफ से 183 करोड़ का जो आर्डर मिला है, वह आर्डर loose child पार्ट सप्लाई करने का आर्डर प्राप्त हुआ है।
पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 42.62%
कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 42.62% का दर्ज किया और साथ में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 10% का है, तो कंपनी ने पिछले कुछ सालों से अच्छे रिटर्न देने में कामयाब नहीं हुई है,क्योंकि Jtekt india share कंपनी ने पिछले 1 साल में 12% की गिरावट, तो पिछले तीन साल में 15% के रिटर्न तो पिछले 5 साल में 4% के लिए रिटर्न निवेशक को प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…40 रुपए के नीचे स्टॉक की डिविडेंड देने की घोषणा
5 रुपए के नीचे स्टॉक ने कर्ज को किया कम
मध्य प्रदेश सरकार का PSU रेलवे स्टॉक को 543 रुपए करोड़ का ऑर्डर