सीमेंट और कंट्रक्शन मैटेरियल के क्षेत्र में काम करने वाली Kesoram Industries share कंपनी को भारत की सबसे सीमेंट की बड़ी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने अधिग्रहण कर लेने के ऊपर पूरी तरह से पुष्टि कर दी गई है जिसके अंतर्गत आप इस स्टॉक में काफी अच्छी उछाल आ रही है और साथ में अगर आपके Kesoram Industries share के 52 स्टॉक के बदले आपको अल्ट्राटेक सीमेंट का 1 स्टॉक भी मिल जाएगा तो यह सबसे बड़े खबर निकलकर सामने आई है जिसके अंतर्गत इस स्टॉक में आप अपर सर्किट पर अपर सर्किट लगने वाले हैं।
Kesoram Industries Ltd.
Kesoram Industries share कंपनी की जानकारी
कंपनी शुरुआत अक्टूबर 1919 में कॉटन मिल के साथ इसकी शुरुआत की गई थी बाद में 1961 में इसका नाम केसोराम इंडस्ट्रीज एंड कॉटन मिल कर दिया गया था लेकिन कंपनी के अगर हम वर्तमान के कामकाज के बात करें तो कंपनी सीमेंट, टायर, ट्यूब, रॉयल, पेपर, हेवी केमिकल्स में कंपनी काम करती है।
स्टॉक की वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी का कुल मार्केट कैप 4,330 करोड़ का है, तो Kesoram Industries share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,731 करोड़ का कर्ज है, कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 43% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 108 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 11% का दर्ज है।
Kesoram Industries का अधिग्रहण
भारत की सीमेंट निर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने सीमेंट के निर्माण करने वाली दूसरी कंपनी Kesoram Industries share को अधिग्रहण को लेकर पूरी तरह से पुष्टि दी गई,Kesoram Industries share होल्डर्स को अल्ट्राटेक सीमेंट 59,74,301 शेयर जारी किए जाएंगे जिससे तहत अल्ट्राटेक सीमेंट की इक्विटी बड़तोरी हो जाएगी।
52 स्टॉक के बदले Ultra tech share के मिलेंगे 1 शेयर
पूरी तरह से डील को कंप्लीट करने के लिए कंपनी को 9 से 12 महीने लग सकते हैं अगर हम अल्ट्राटेक सीमेंट की बात करें तो स्टॉक मार्केट में 9000 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहा है और Kesoram Industries share जो 146 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, मतलब आपके पास 52 शेयर Kesoram Industries share के होंगे तो आपको अल्ट्राटेक सीमेंट का 1 स्टॉक जो 9000 रुपए का है, वह दिया जाएगा मतलब निवेशकों को बंपर कमाई होने वाली है जिसके तहत इस स्टॉक में अपर सर्किट लग चुके हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…suzlon energy share के गिरीश तांती का प्रोमोटर होल्डिंग पर बड़ा बयान
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
अदानी स्टॉक में नए प्रोजेक्ट की घोषणा
रक्षा मंत्रालय का 3000 करोड़ की डील स्टॉक को मल्टीबैगर बन सकती है