शेयर मार्केट की कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग क्षेत्र की man infra share कंपनी को 1200 करोड प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी मिल गई है, जिसकी तहत अभी शेयर में काफी उछाल नजर आ सकता है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी,शेयर मार्केट में इसके वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया 1200 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूरी मिली है उसकी विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Man InfraConstruction Ltd
man infra share कंपनी की जानकारी
16 अगस्त 2002 में कंपनी की शुरुआत मैन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर हुई थी फिर जिससे 15 जुलाई 2004 को मैन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड इसका नाम कर दिया गया कंपनी को प्रमोट करने वाले परग शाह और मानसी शाह है,तो कंपनी के अगर हम बिजनेस विस्तार की बात करें तो कंपनी में 6 राज्यों में अपना काम का सफलतापूर्वक पूरा किया है तो उसमें केरल, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल ,गोवा तमिलनाडु,ऐसे जो राज्य है वहां पर उनके कामकाज अधिकतर चलते हैं कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी कमर्शियल,इंडस्ट्रियल ,रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसे ऐसे बड़े-बड़े प्रॉजेक्ट पर काम कंपनी करती है, man infra share कंपनी के क्लाइंट के लिस्ट में टाटा समूह, एयरटेल, अदानी ,एवरेस्ट ,गोदरेज, कोहिनूर ,जिंदल प्राज इंडस्ट्रीज जैसे बड़े-बड़े नाम शामिल है।
man infra share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 5,823.06 करोड़ का है, तो man infra share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 67.12% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 10.83 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 166.33 करोड़ की राशि उपलब्ध है,कंपनी ने अपने निवेशक को अब तक 0.58% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 237.22% का, तो प्रॉफिट ग्रोथ 57.13% का दर्ज है और साथ में कंपनी का ROE 15.51% , ROCE 19.81% का दर्ज है।
पिछले 5 साल रिटर्न की जानकारी
कंपनी के रिटर्न के जानकारी में कंपनी ने पिछले तीन साल में प्रॉफिट ग्रोथ 34% का दर्ज किया है, तो साथ में man infra share कंपनी ने पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 95.37% का दर्ज है, जो काफी अच्छा माना जाता है और साथ में कंपनी ने पिछले 6 महीने में 126% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 70% का रिटर्न ,तो पिछले तीन साल में 109% के रिटर्न और पिछले 5 साल में कंपनी ने 42% के रिटर्न दिए हैं मतलब कंपनी ने लगातार अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न देने में यह स्टॉक साबित हुआ है।
1200 करोड़ के प्रॉजेक्ट के लिए मंजूरी
man infra share कंपनी का शेयर वर्तमान में ₹160 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 162 रुपए का और 52 वीक लो लेवल है, वह 66 रुपए का दर्ज है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 1200 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी मिल गई है और यह जो इनका प्रोजेक्ट है वह लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है जो मुंबई के घाटकोपर के कारपेट एरिया में शुरू होने जिसकी वर्तमान प्राइस 4 लाख स्क्वेयर फूट है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।