शेयर बाजार की इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट और इंजीनियरिंग विभाग की Marine Electricals Share कंपनी को 8,94,00,000 रुपए करोड़ का एक नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में इनफार्मेशन लेंगे उसके बाद इसकी वर्तमान का प्रदर्शन निवेशकों को किस प्रकार के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ के माध्यम से लेने वाले हैं।
Marine Electricals (India) Ltd
Marine Electricals Share कंपनी के बारे में,
स्विच गियर मैन्युफैक्चरर करने वाली मरीन इलेक्ट्रिकल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1978 में हुई है इसका वर्तमान के अगर हम मुख्य कामकाज की बात करें तो कंपनी मरीन, इंडस्ट्रियल, रिन्यूएबल एनर्जी ऐसे तीन क्षेत्रों में मुख्य रूप से काम करती है अगर कंपनी के हम क्लाइंट की बात करें तो उसमें टाटा कम्युनिकेशन ,सिप्ला, कोलगेट ,रिलायंस इंडस्ट्रीज माझ गांव डॉकयार्ड, ओएनजीसी, लार्सन एंड टुब्रो ,इंडियन ऑयल ऐसे नाम शामिल है।
Marine Electricals Share का वर्तमान का प्रदर्शन
कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,085.89 करोड़ का है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 0% का, तो Marine Electricals Share कंपनी के ऊपर 55.83 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 16.13 करोड़ की राशि फ्री में अवेलेबल है, कंपनी का प्रमोटर्स के होल्डिंग 73.21% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 21.18% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 56.47% का दर्ज है।
रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 60% दर्ज है, तो पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 23% का दर्ज है, Marine Electricals Share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 86% के रिटर्न , तो पिछले 1 साल में 150% की रिटर्न , तो पिछले तीन साल में कंपनी ने 36% के रिटर्न दिए थे,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 38% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
स्टॉक को 8,94,00,000 रुपए का नया ऑर्डर
Marine Electricals Share कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 84 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 88 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 28 रुपए का दर्ज है,कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड से इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी कंट्रोल सिस्टम के तहत 8,94,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह काम कंपनी को 1 साल में पूरा भी करना है, कंपनी के पास इससे पहले लार्सन ऐंड टुब्रो लिमिटेड से 15,75,00,000 रुपए के आर्डर प्राप्त हुए थे और वह आर्डर कंपनी को LV पैनल का सप्लाई करने का काम था वह भी काम कंपनी को 5 महीने में पूरा करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर