इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली कंपनी NCC share को 553.48 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इसमें राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया हुआ है,तो आज हम इस आर्टिकल में शुरू में कंपनी की जानकारी लेंगे, साथ में स्टॉक मार्केट का इसका वर्तमान का प्रदर्शन, निवेशकों को रिटर्न की जानकारी और साथ में जो कंपनी को 553.48 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, उसकी विस्तार से जानकारी और राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है स्टॉक की पूरी जानकारी इसी आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
NCC Ltd
ncc share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 1978 में हुई NCC मतलब नागार्जुन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड इसका फुल फॉर्म है, कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस हैदराबाद,तेलंगाना में स्थित है, तो कंपनी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है, तो मुख्य रूप से कंपनी रोड निर्माण, बिल्डिंग निर्माण, हाउस निर्माण, वाटर एनवायरमेंट, पावर और रेलवे के क्षेत्र में भी कंपनी ने अपने कामकाज का विस्तार किया है।
कंपनी ने अब तक बिल्डिंग प्रोजेक्ट में 490 प्रोजेक्ट पर काम किया है और 20,000 किलोमीटर के वॉटर पाइपलाइन का कंपनी में काम किया है और साथ में 350 हजार के एकड़ के लैंड का निर्माण कंपनी ने किया है, तो कामकाज का कंपनी के पास एक लंबे समय का तगड़ा अनुभव है।
ncc share की वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 22% की दर्ज है, तो NCC share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 979.57 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास फ्री में 645.63 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 34.45% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 16.14% का दर्ज है,तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.32% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट के कैप 10,387.72 करोड़ का है।
स्टॉक की पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी में पिछले 6 महीने में 33% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 109% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 55% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 13% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है और साथ में कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 17% का दर्ज है।
कंपनी को मिला 553.48 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 165 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई लेवल 176 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 76 रुपए का दर्ज है, NCC share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को जो 553.48 करोड़ का, जो आर्डर प्राप्त हुआ है वह बिल्डिंग डिविजन से हुआ है और अगले आने वाले 14 महीने में यह काम पूरा भी कंपनी को करना है।
राकेश झुनझुनवाला की स्टॉक के निवेश की जानकारी
राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो जो रेखा झुनझुनवाला संभाल रही है, उनकी वर्तमान में टोटल नेटवर्थ 35,208.07 करोड़ की है, तो NCC share कंपनी में उन्होंने सितंबर 2022 में 12.64% की हिस्सेदारी खरीदी उसके बाद दिसंबर 2022 में इसमें बढ़ोतरी करते हुए 13.09% की हिस्सेदारी की और इसकी वर्तमान में अगर हम बात करें तो इसकी वैल्यू 1,359 करोड़ की है।
READ MORE-ncc share price Target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…suzlon energy share के गिरीश तांती का प्रोमोटर होल्डिंग पर बड़ा बयान
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
अदानी स्टॉक में नए प्रोजेक्ट की घोषणा
रक्षा मंत्रालय का 3000 करोड़ की डील स्टॉक को मल्टीबैगर बन सकती है