राकेश झुनझुनवाला के 155 रुपए शेयर को 1,919 करोड़ का ऑर्डर।ncc share news hindi

शेयर बाजार की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग की कंपनी ncc share को 1,919 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और गौर करने वाली बात है यह राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक है,तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज, कंपनी का विस्तार और शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नए आर्डर प्राप्त हुए हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं।

ncc share

NCC Ltd

कंपनी की जानकारी

एनसीसी लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1978 में हुई है तब इसका नाम नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड था और यह इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन विभाग की कंपनी है और इसका जो हेड क्वार्टर ऑफिस तेलंगाना, हैदराबाद में स्थित है,कंपनी का बिजनेस की बात करें तो कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है तो उसमें कंपनी रेलवेज, पावर मेटल ,माइनिंग और बिल्डिंग हाउस निर्माण के साथ रोड और इलेक्ट्रिक वाटर इन्वायरमेंट क्षेत्र में भी ncc share कंपनी काम करती है।

कंपनी का अनुभव का बात करें तो कंपनी 490 से अधिक बिल्डिंग प्रोजेक्ट का अनुभव है साथ में कंपनी का वॉटर पाइप लाइन का 20,000 किलोमीटर का अनुभव एक और ncc share कंपनी ने 3 लाख 50 एकड़ का लैंड निर्माण किया है और 25,000 से अधिक गांव में इलेक्ट्रिक फील्ड का भी सफलतापूर्वक काम भी पूरा किया है।

ncc share वर्तमान की स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 9,734 करोड़ का है, तो कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक 1.38% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है, कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 558.54 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 22% की और कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,184.08 करोड का कर्ज है, ncc share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 36.85%, प्रॉफिट ग्रोथ 87.43%दर्ज है।

ncc share की रिटर्न जानकारी

कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 11% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो पिछले 3 साल में ncc share कंपनी ने 75% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, पिछले 1 साल में कंपनी ने 157.6% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं मतलब कंपनी ने अपने निवेशकों को शेयर ने बंपर कमाई करके दिए हैं।

कंपनी को मिला 1919 करोड़ का ऑर्डर

भारत सरकार के राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार ncc share कंपनी को ऑगस्ट में 1,919 करोड़ के नए आर्डर प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 1635 करोड़ वाटर प्रोजेक्ट क्षेत्र में,284 करोड़ बिल्डिंग प्रॉजेक्ट क्षेत्र के लिए ऑर्डर हासिल किए है।

राकेश झुनझुनवाला ने ncc share में 1,274 करोड़ रुपए का होल्डिंग है,और साथ में sep 2022 में 12.6% थी जिसे बढ़ाकर 13.1% की दर्ज की है।

Read morencc share price Target 2023,2024,2025,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group