शेयर बाजार की टेलीकम्युनिकेशन और सर्विस प्रोवाइडर सेक्टर कंपनी रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड को हाल ही में केरल सरकार ने आर्डर प्राप्त हुए जिसके तहत raitel share में तेजी की संभावना है, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज शेयर बाजार में इसके वर्तमान स्थिती,रिटर्न की जानकारी और जो नए आर्डर प्राप्त हुए उसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Railtel Corporation Of India Ltd
raitel share कंपनी की जानकारी
रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया कंपनी की शुरुआत 22 सितंबर 2000 को भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा इससे निर्माण किया गया था, असल में भारतीय रेल में दूरसंचार सेवा, ट्रेन नियंत्रण, ट्रेन सुरक्षा के हेतु से इसे स्थापित किया गया था इसका मुख्यालय गुड़गांव भारत में स्थित है तो इसके क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता में स्थित है।
raitel share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 5,439.91 करोड़ का है, तो raitel share कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.5% का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 239.86 करोड की है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है, तो कंपनी से कर्ज मुक्त है तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 72.84% की दर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 27.93% और -10.06% की दर्ज है।
READ MORE-Small Business Idea: 1 किलो बेचो और कमाओ 2 हजार रुपए, 12 हजार में शुरू करे यह बिजनेस
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले 5 साल के निवेशक के रिटर्न की जानकारी लेते हैं, तो raitel share कंपनी ने पिछले 1 साल में 77.1% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,और पिछले 3 साल में कंपनी ने 11% के और पिछले 5 साल में कंपनी ने 6.7% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, मतलब शॉर्ट टर्म में कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
केरल सरकार से नया ऑर्डर
raitel share कंपनी को केरल सरकार की तरफ से 28 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है वह आर्डर केरला स्टेट इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इन स्ट्रक्चर लिमिटेड के और दिया गया है,जो ISP hardware, software इंस्टॉलेशन टेस्टिंग साथ में उसका मेंटेनेंस और उसके लिए फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क का काम शामिल है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-50 रुपए शेयर को आंध्र प्रदेश सरकार से बड़ा ऑर्डर।nhpc share new order news hindi
1 रुपए नीचे शेयर को मिला 56 करोड का ऑर्डर। godha cabcon share new order news