मिनी रत्न RCF share की निवेशकों के लिए 37% का डिविडेंड की घोषणा,पहली बार सबसे अधिक डिविडेंड

शेयर बाजार की फर्टिलाइजर क्षेत्र में काम करने वाली भारत सरकार में मिनी रत्न में शामिल RCF Share ने अपने निवेशकों को 37% का डिविडेंड देने की घोषणा की है और यह अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे साथ में इसके वर्तमान स्टॉक मार्केट के वर्तमान की स्थिति, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और जो कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड की घोषणा की है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल में लेने वाले हैं।

Rashtriya Chemicals and Fertilizers Ltd

rcf share कंपनी के बारे में जानकारी

कंपनी की शुरुआत 6 मार्च 1978 में राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड के नाम से इसकी शुरुआत की गई थी, 1997 में यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित मिनी रत्न का दर्जा इस कंपनी को दिया है, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी मुख्य रूप से औद्योगिक और फसल के क्षेत्र में लगने वाले रसायन का निर्माण करती है, तो उसमें कंपनी सुफाला, बायोला, उज्वला निम कोटेड यूराया जैसे ब्रांड शामिल है,तो कंपनी का अपना मैन्युफैक्चर प्लान भारत के मुंबई में और रायगढ़ के अलीबाग क्षेत्र में कंपनी के दो यूनिट है।

मिनी रत्न RCF share की निवेशकों के लिए 37% का डिविडेंड की घोषणा

rcf share price की वर्तमान स्थिति

कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 75% की दर्ज है, तो RCF share कंपनी के वर्तमान का डिविडेंड यील्ड 4.9% का है, तो कंपनी के पास 1,164 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,968 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 54.71% के,तो प्रॉफिट ग्रोथ 84.42% का दर्ज है ,कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 6,857.48 करोड़ का है।

रिटर्न की जानकारी

पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 71% का दर्ज किया है, तो RCF share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 20% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 0.2% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 37% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 16% के रिटर्न निवेशकों को दिया है।

निवेशकों के लिए 37% का डिविडेंड की घोषणा

RCF share कंपनी का स्टॉक 135 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 145 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 89 रुपए का दर्ज है, कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी घोषणा देते हुए, 37% का जो डिविडेंड दिया है,उसकी एक्स डेट 13 दिसंबर 2023 की रखी गई है और स्टॉक की जो डिविडेंड की राशि है वह प्रति शेयर 3.70 रुपए की है,इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2022 में 1.60 रुपए का डिविडेंड दिया था।

Read more..rcf share price target 2023,2024,2025,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।

ये भी पढ़े:gandhar oil ipo की पूरी जानकारी,आइपीओ प्राइस बैंड 160 रुपए

7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर

suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर

दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक

Yes Bank Share में निवेशक को जरूरी खबर,Anand Rathi ने भी दिए टारगेट

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group