शेयर बाजार की solvent extraction सेक्टर की कंपनी रूचि इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के भविष्य को लेकर ruchi infra share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी के साथ हम इस कंपनी की जानकारी, शेयर बाजार की वर्तमान की स्थिति, नेट सेल्स,नेट प्रॉफिट की जानकारी और भविष्य को लेकर क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Ruchi Infrastructure Ltd
ruchi infra share कंपनी की जानकारी
रुचि इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जो रुचि ग्रुप कंपनी की है, जिनको दिनेश सहारा प्रमोट करते हैं कंपनी के अगर हम बिजनेस की बात करें तो यह कंपनी स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन का काम करती है तो उसमें कंपनी खाद्य तेल, पेट्रोलियम, लिक्विड बल्क केमिकल्स, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट शामिल है,कंपनी का मैन्युफैक्चर प्लांट मध्य प्रदेश के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है, तो कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस इंदौर में स्थित है, तो कंपनी के ऑफिस से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता ,चेन्नई जैसे शहरों में भी है,तो अगर हम कंपनी के मुख्य क्लाइंट की बात करें तो उसमें हिंदुस्तान लीवर केमिकल्स लिमिटेड, फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा केमिकल्स लिमिटेड जैसे बड़े-बड़े नाम शामिल है।
ruchi infra share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 366.55 करोड़ का रुपए का है,तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 67.29% की दर्ज है,तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 22.11 करोड़ की राशि उपलब्ध है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 74.46 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ – 0.54% का दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर प्रॉफिट ग्रोथ -97% का दर्ज है,तो देखा जाए तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 74.46 करोड़ का कर्ज है जिससे कंपनी भविष्य में कम करती है ruchi infra share price target 2023 में इसका पहला लक्ष्य आपको ₹20 और दूसरा लक्ष्य ₹22 तक जा सकता है।
ruchi infra share price target 2024
कंपनी में पिछले 6 महीने में 91% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 74% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 22% की रिटर्न, तो पिछले 5 साल में 21% के रिटर्न इस कंपनी ने दिया मतलब कंपनी लगातार अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है तो भविष्य में भी कंपनी ऐसी ही रिटर्न निवेशक को प्रदान करती है तो ruchi infra share price target 2024 में इसका पहला लक्ष्य आपको ₹25 और दूसरा लक्ष्य ₹30 तक जा सकता है।
ruchi infra share price target 2025
कंपनी में जून 2023 में जो तिमाही नतीजे पेश किए थे,वहां पर कंपनी को 10.48 करोड़ के नेट सेल्स पर 3.23 करोड़ का शुद्ध मुनाफा से हुआ था और साथ में कंपनी ने मार्च 2023 में सालाना तौर पर 41.41 करोड़ के नेट सेल्स पर 1 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था तो देखा जाए तो कंपनी के वर्तमान स्थिति काफी अच्छी है तो भविष्य में कंपनी ऐसे ही ग्रोथ करती है तो ruchi infra share price target 2025 में इसका जो पहला टारगेट है वह आपको 35 रुपए और दूसरा टारगेट 45 रुपए तक जा सकता है।
ruchi infra share price target 2030
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न की जानकारी प्राप्त करते हैं तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 67.29% की दर्ज है, तो पब्लिक के पास 23.27 % की,DII के पास 9.45% की,FII के पास 0% की होल्डिंग दर्ज है, तो देखा जाए तो कंपनी की प्रमोटर्स होल्डिंग काफी अच्छी है, जिसे कंपनी बढ़ोतरी या उसमें बरकरार भी रखती है, तो ruchi infra share price target 2030 में इसका पहला टारगेट आपको ₹90 और दूसरा टारगेट ₹110 तक जा सकता है।
ruchi infra share की मजबूती
- कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 67.29% दर्ज है।
- पिछले 1 साल में 74% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
- कंपनी ने पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 67% का दर्ज है ।
ruchi infra share की कमजोरी
- कंपनी के ऊपर मार्केट कैप के हिसाब से जो 74.46 करोड़ का कर्ज अधिक माना जाएगा।
- पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ – 8% का दर्ज है।
- कंपनी के पिछले 5 साल का EBITDA मार्जिन – 10% का है।
निष्कर्ष-कंपनी का शेयर एक पेनी स्टॉक है जिसके तहत इस समय उतार चढ़ाव अधिक नजर आते हैं, लेकिन कंपनी का बिजनेस भविष्य पर आधारित है और भविष्य में इस शेयर में अच्छी खासी ग्रोथ नजर आ सकती है, तो इसमें निवेश करने से पहले किसी जानकारी के सलाह लेकर निवेश की योजना बना सकते हो।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।