shree renuka sugar share में तेजी की बीच आई बड़ी खुशखबरी!

शुगर निर्माण सेक्टर की shree renuka sugar share कंपनी ने दूसरे शुगर फैक्ट्री को पूरी तरह से अधिग्रहण किया है, जिसके तहतअब इस शेयर में कमाल की तेजी दर्ज हो सकती है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी, शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो अधिग्रहण किया है उसे कंपनी की खबर की विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

Shree Renuka Sugars Ltd

shree renuka sugar share कंपनी की जानकारी

shree renuka sugar share कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई है और कंपनी के अगर हम मैन्युफैक्चर प्लान की बात करें तो 6 जगह पर शुगर मिल और दो जगह पर रिफायनिंग मिल और 3 जगह पर पावर प्लांट कंपनी के स्थित है, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चार जगह पर कंपनी उनके मैन्युफैक्चर प्लांट है, कंपनी के मुख्य कामकाज के बात करें तो कंपनी शुगर निर्माण, पावर ,एथेनॉल ,बाय फर्टिलाइजर प्रोडक्ट कंपनी निर्माण करती है ,तो कंपनी के भारत सहित दुनिया भर में बिक्री करती है तो विश्व भर में 20% का शुगर यही कंपनी से निर्माण किया जाता है तो आप समझ सकते हैं कि कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार किस तरह से किया है।

shree renuka sugar share में तेजी की बीच आई बड़ी खुशखबरी

shree renuka sugar share की वर्तमान की स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 11,472.56 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 62.48% है, तो shree renuka sugar share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 4,306.26 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 40.03% के तो प्रॉफिट ग्रोथ -220.05% का दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 82.47 करोड़ की राशि उपलब्ध है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

कंपनी ने पिछले 3 साल में रेवेन्यू ग्रोथ 23% का दर्ज किया है, तो shree renuka sugar share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 14% के रिटर्न, पिछले 1 साल में -17% के रिटर्न ,तो पिछले 3 साल में 81.6% की रिटर्न,तो पिछले 5 साल में कंपनी में 33% के रिटर्न निवेशक को प्राप्त करके दिए हैं।

अनामिका शुगर मिल को किया अधिग्रहण

shree renuka sugar share कंपनी का शेयर जो 54 रुपए ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 68 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 39 रुपए का दर्ज है,कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अनामिका शुगर मिल को 235 करोड़ के तहत 100% का अधिग्रहण कंपनी ने पूरा कर चुका है तो इस शेयर के कारण आने वाले दिनों में इस शेयर में काफी तेजी दर्ज हो सकती है, क्योंकि अब उनके जो नेट प्रॉफिट और नेट सेल में भी आने वाले दिनों में बढ़ोतरी हो सकती है।

READ MORE- renuka sugar share price target 2023,2024,2026,2030

READ MORE-40 रुपए शेयर 400 हो जायेगा, सितंबर में की रिकॉर्ड तोड गाड़िया की बिक्री

L&T finance share में आई 2 बड़ी खुशखबरी

vodafone idea share कंपनी के मुश्किलें बढ़ी

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group