शेयर बाजार की स्टील और आयरन प्रोडक्ट सेक्टर की shyam metalics share कंपनी में भारी गिरावट दर्ज हो सकती है,इसका कारण को OFS हैं,जो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज, शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो कंपनी शेयर में OFS की के तहत गिरावट होने वाली है तो इसकी विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Shyam Metalics And Energy Ltd
shyam metalics share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1991 में श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के नाम से इसकी शुरुआत हो चुकी थी, साल 2002 में कंपनी ने मंगलपुर प्लांट का निर्माण किया फिर 2013 में कंपनी ने संबलपुर और जामोर प्लांट का निर्माण किया कंपनी वर्तमान में 9001:2005 और 14001:2015 से प्रमाणीत है, shyam metalics कंपनी वर्तमान में स्टील, पावर, फेरो अलाइव ,अल्युमिनियम फॉयल जैसे प्रोडक्ट का निर्माण करती है।
shyam metalics share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 11,932.67 करोड़ का है, तो shyam metalics कंपनी के ऊपर 389.75 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 88.35% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 50 करोड़ की राशि उपलब्ध है,कंपनी के सेल्स ग्रोथ 34% के और प्रॉफिट ग्रोथ -63.10% के दर्ज है,तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.96% का दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो shyam metalics कंपनी ने पिछले 6 महीने में 70% रिटर्न पिछले 1 साल में 54% रिटर्न, पिछले 3 साल के 7% के रिटर्न तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 4.5% के रिटर्न अपने निवेशकों को दिए हैं और साथ में कंपनी के अगर हम पिछले 3 साल के प्रॉफिट ग्रोथ देखे तो वह 41.59% दर्ज है तो पिछले 3 साल के रिवेन्यू ग्रोथ 43.52% का कंपनी ने दर्ज किया है।
shyam metalics offer for sale
कंपनी ने अपने जून 2023 में तिमाही के नतीजे पेश किए थे उसमें 110 करोड़ का कंपनी का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था, लेकिन पिछले तिमाही में वही मुनाफा 123 करोड़ का दर्ज था,कंपनी का शेयर वर्तमान में ₹468 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹494 का और 52 वीक लो लेवल ₹254 का दर्ज है, shyam metalics कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने OFS की तहत अपने शेयर बेचने वाली है,जिस कारण इस शेयर में काफी गिरावट दर्ज हो सकती है।
shyam metalics कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी OFS मतलब ऑफर फॉर सेल के माध्यम से अपने ही शेयर ₹414 के भाव पर बेचने वाली है और यह जो बिक वाली कंपनी खुद करने वाली है वह 1.3 करोड़ शेयर बेचने वाली है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- 64 रुपए शेयर को 25 साल के लिए बिजली उत्पादन करने का करार