आईटी सेक्टर की कंपनी के बोनस शेयर की घोषणा,दूसरे तिमाही में 30 करोड से 168 करोड मुनाफा,Sonata Software share bonus news 

आईटी सॉफ्टवेयर क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाली sonata software share कंपनी ने निवशेक को बड़ी खुशखबरी देते हुए, बोनस शेयर की घोषणा की है और साथ में कंपनी ने दूसरे तिमाही में 168 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो इससे पहले 30 करोड़ का था।

तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे, साथ में स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, निवेशों को रिटर्न की जानकारी और जो बोनस शेयर और दूसरे तिमाही के नतीजे कंपनी में पेश किए हैं, उसकी भी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

Sonata Software share bonus news 

Sonata Software Ltd

Sonata Software share कंपनी के बारे में,

सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड कंपनी अंतरराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है जिसके तहत कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी का मुख्य रूप से डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन पर अधिकतर काम करती है लेकिन साथ में कंपनी प्लेटफार्म इंजीनियरिंग ,डाटा और एनालिटिक, माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी,डिजिटल एश्योरेंस एंड मैनेज सर्विसेज, क्लाउड ट्रांसपोर्टेशन, कस्टमर इंगेज कॉमर्स पर भी कंपनी काम करती है।

कंपनी अधिकतर जो अपने जो कस्टमर हैं वह रिटेल,मैन्युफैक्चरर, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रैवल सर्विसेज ओर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज कंपनियां शामिल है कंपनी ने अपने कामकाज का विस्तार भारत सहित यूरोप, यूएसए ,मिडल ईस्ट ओर एशिया पेसिफिक क्षेत्र में किया है।

कंपनी की वर्तमान प्रदर्शन

कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 19,056,97 करोड़ का है,तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.24% का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में केवल 62 लाख का कर्ज है, तो साथ में कंपनी के पास 193.47 करोड़ की राशि फ्री में उपलब्ध है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 28.17% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 21.46% के वर्तमान में दर्ज है।

स्टॉक की रिटर्न जानकारी

कंपनी ने पिछले 6 महीने में 30% के रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 116% के रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 69% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 41% के रिटर्न, निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में Sonata Software share कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 1.42% का दर्ज है।

दूसरे तिमाही में 30 करोड से 168 करोड मुनाफा

Sonata Software share कंपनी में अपने दूसरे तिमाही में 240.17 करोड़ के नेट सेल्स पर 168 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,लेकिन इसमें से 162 करोड़ की राशि है,वह other इनकम से आई है, लेकिन कंपनी के जो शुद्ध मुनाफा है उसमें कमाल की ग्रोथ है।

पहले तिमाही जो जून 2023 में कंपनी ने 234 करोड़ के नेट सेल्स पर केवल 3.71 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, अगर हम पिछले साल सितंबर 2022 में जाए तो वहां पर कंपनी में 237.19 करोड़ के नेट सेल्स पर 30.97 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब वर्तमान की ग्रोथ है वह कमाल की है।

Sonata Software share कंपनी के बोनस शेयर की घोषणा

कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 1,408 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 1422 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 530 रुपए का है, Sonata Software share कंपनी ने नवंबर महीने में अपने निवेशकों को 7 रुपए डिविडेंड देने की भी घोषणा की थी और आपको निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए 1 स्टॉक के बदले 1 स्टॉक देने की घोषणा की है और इसकी जो रिकॉर्ड डेट है वह 12 दिसंबर 2023 की रखी गई है,इससे पहले सितंबर 2022 में कंपनी ने 1:3 का रेशियो से बोनस दिया था।

Read more…suzlon energy share के गिरीश तांती का प्रोमोटर होल्डिंग पर बड़ा बयान

suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर

दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक

अदानी स्टॉक में नए प्रोजेक्ट की घोषणा

रक्षा मंत्रालय का 3000 करोड़ की डील स्टॉक को मल्टीबैगर बन सकती है

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group