शेयर बाजार में 75 रुपए के नीचे ट्रेड कर रहा इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की vascon engineers share कंपनी को जो 262.19 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है जिसके तहत इसमें भविष्य में शानदार तेजी दर्ज हो सकती है, तो इससे पहले हम इस कंपनी की जानकारी, शेयर बाजार में निवेशक की रिटर्न की जानकारी, वर्तमान की स्थिति और नए ऑर्डर के बारे में भी विस्तार से जानकारी आज के लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
Vascon Engineers Ltd
vascon engineers share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1 जनवरी 1986 में वास्कन इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर हुई थी, जिसे बदलकर 25 अगस्त 1997 में वास्कन इंजीनियरिंग लिमिटेड कर दिया गया, यह कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 से प्रमाणित है,तो यह कंपनी के अगर बिजनेस सेगमेंट की बात करें तो कंपनी रियल एस्टेट डेवलपमेंट बिजनेस के साथ कंपनी शॉपिंग मॉल ,मल्टीप्लेक्स ,हॉस्पिटल प्रॉपर्टीज, आईटी पार्क ,बिल्डिंग जैसे कामकाज शामिल है।
कंपनी की वर्तमान की स्थिति
शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति देखें तो vascon engineers share कंपनी का मार्केट कैप 1,603.80 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 132.57 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 32.2% की है जो कम है, लेकिन कंपनी के पास 89.40 करोड़ की फ्री कैश अवेलेबल है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 65.89% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 158.67% का दर्ज है।
निवेशक को रिटर्न की जानकारी
vascon engineers share कंपनी की पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 31% का दर्ज है, तो उसके साथ कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ भी 28% का दर्ज है, तो यह दोनों काफी अच्छे कंपनी ने दर्ज किए हैं ,तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 157% की रिटर्न,पिछले 1 साल में 146% रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 110% की रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 27% के रिटर्न दिए हैं।
vascon engineers share 262.19 करोड़ का ऑर्डर
शेयर बाजार में vascon engineers share कंपनी का शेयर 73 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 78 रुपए का और 52 वीक लो लेवल 23 रुपए का है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने फाइल एक्सचेंज द्वारा खुद यह घोषणा की है, कि कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है और उसकी राशि 262.19 करोड़ की है।
छत्तीसगढ़ सरकार के तहत मिला ये ऑर्डर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन के तरफ से जिला कनेर से यह आर्डर आईटी कंस्ट्रक्शन और डिजाइनिंग के साथ प्लानिंग का काम मिला है, और यह आर्डर EPC बेसिक के तहत 24 महीने में vascon engineers share कंपनी को पूरा भी करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-40 रुपए शेयर 400 हो जायेगा