स्टॉक मार्केट की स्टील आयरन प्रोडक्ट सेक्टर की pennar industries share कंपनी को 700 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह शेयर स्टॉक मार्केट में 102 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसका मार्केट कैप 1521 करोड़ का है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी देंगे उसके बाद इसकी स्टॉक मार्केट की वर्तमान का प्रदर्शन, साथ में निवेशों को रिटर्न की जानकारी और जो 700 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ के माध्यम से देने वाले हैं।
Pennar Industries Ltd
pennar industries share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 1988 में कोल्ड rolled स्टील स्ट्रिप मैन्युफैक्चर के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी थी, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी वर्तमान में कोल्ड rolled formed profile,pre engineered building system,electro static ,cold rolled steel strips,ERW tubes का निर्माण करती है,तो कंपनी के क्लाइंट में होंडा sail ,टाटा मोटर्स, आयशर मोटर, alstom पावर और टीवीएस मोटर्स जैसे प्रमुख कंपनी या शामिल है।
pennar industries share की वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी की प्रमोटर्स के होल्डिंग 39.74% की दर्ज है, तो pennar industries share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 14.72% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 29% का, तो कंपनी के ऊपर 619.09 करोड़ का कर्ज है,तो 52 करोड़ की राशि फ्री में कंपनी के पास उपलब्ध है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 1521 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
pennar industries share कंपनी ने पिछले 3 महीने में 8% के रिटर्न, पिछले 6 महीने में 42% की रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 59% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 80% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में निवेशक को कंपनी ने 22% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है।
दूसरे तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में 633.83 करोड़ के नेट सेल्स पर 13.19 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पहले तिमाही जो जून 2023 में पेश किए थे, वहां पर pennar industries share कंपनी ने 579.86 करोड़ के नेट सेल्स पर 12.89 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, अगर हम पिछले साल सितंबर 2022 में देखे तो कंपनी ने 638.59 करोड़ के नेट सेल्स पर 10.85 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब दोनों तरफ से वर्तमान में जो नतीजे आए हैं, वह बेहतर आए हैं।
700 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी का स्टॉक 102 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 123 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 49 रुपए का दर्ज है, pennar industries share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को जो 700 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर अलग-अलग सेगमेंट से प्राप्त हुआ है मतलब PEB, एसेंट building, आईसीडी, रेलवेज के लिए ट्यूब्स और स्टील सप्लाय का ऑर्डर मिला है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–
PSU स्टॉक के दूसरे तिमाही के दमदार नतीजे,साथ में डिविडेंड की घोषणा और अब 311 करोड़ का नया ऑर्डर
नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर