स्टॉक मार्केट की एडिबल ऑयल निर्माण क्षेत्र को Bcl industries share को रिलायंस और अन्य कंपनियों की तरफ से एथेनॉल के लिए 561 करोड़ का सप्लाई का आर्डर प्राप्त हुआ है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे, साथ में स्टॉक मार्केट की इसकी वर्तमान की स्थिति क्या है, निवेशकों को रिटर्न किस प्रकार के दिए हैं और जो बड़ा ऑर्डर 561 करोड़ का मिला है इसकी भी विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
BCL Industries Ltd
Bcl industries share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 3 फरवरी 1976 में बठिंडा, पंजाब में इसकी शुरुआत की गई थी कंपनी के अगर हम मुख्य कामकाज की बात करें तो कंपनी मैन्युफैक्चर वेजिटेबल,मस्टर्ड सनफ्लावर, कॉटन सीड,सोयाबीन, राइस ब्रान ,ऑयल cake, एथेनॉल जैसे प्रोडक्ट का कंपनी निर्माण करती है कंपनी अपने भटिंडा के पंजाब के जो प्लान में है उनकी कैपेसिटी ऑयल रिफायनिंग की कैपेसिटी 100 TPD है।
स्टॉक की शेयर बाजार की स्थिति
कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 60.41% की दर्ज है, तो Bcl industries share कंपनी के ऊपर 334 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास फ्री में 7.51 करोड़ की राशि पड़ी हुई है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.93% का है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,500 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट को 40% का दर्ज किया है तो Bcl industries share कंपनी ने पिछले 5 साल में 33% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 61% की रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 39% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 13% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
ऑयल कंपनी का 561 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 58 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 60.80 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 28.54 रुपए का है, कंपनी ने दूसरे तिमाही में सालाना तौर पर डबल डिजिट का मुनाफा भी दर्ज किया है।
साथ में अब Bcl industries share कंपनी को जो आर्डर मिला है वह कुल 8.20 लाख लीटर एथेनॉल सप्लाई करने का आर्डर है, उसमें से 10,000 लीटर का आर्डर रिलायंस कंपनी की तरफ से मिला और अन्य कंपनी के मिलाकर टोटल यह 561 करोड़ के वैल्यू का यह आर्डर है और अक्टूबर 2024 तक इस कंपनी को पूरा भी करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
suzlon energy share के गिरीश तांती का प्रोमोटर होल्डिंग पर बड़ा बयान
अदानी स्टॉक में नए प्रोजेक्ट की घोषणा
झुनझुनवाला और सिंघानिया ने अपने पोर्टफोलियो में किया माइक्रो कैप स्टॉक शामिल