शेयर मार्केट की आईटी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी aaa technologies share को 4,12,00,000 रुपये का आर्डर प्राप्त हुआ है और वर्तमान में यह शेयर पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, इसके तहत अभी शेयर में ग्रोथ नजर आ सकती है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी लेंगे उसके बाद मार्केट में इसकी क्या स्थिति है और साथ में निवेशकों को किस प्रकार के रिटर्न इस कंपनी ने प्राप्त करके दिए हैं, इसकी जानकारी लेंगे बाद में जो आर्डर प्राप्त हुआ है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
AAA Technologies Ltd
aaa technologies share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 3 अक्टूबर 2000 को हुई है और यह कंपनी महाराष्ट्र मुंबई में इसकी शुरुआत हुई थी कंपनी के अगर हम मुख्य कामकाज की बात करोगी तो यह कंपनी आईटी ऑडिट सर्विस, इनफॉरमेशन सिस्टम ऑडिट, साइबर सिक्योरिटी, आईटी इंश्योरेंस,कंप्लेंट्स इनफॉरमेशन,आईटी गवर्नेंस, पब्लिक एंड प्राइवेट सेक्टर ऑर्गेनाइजेशन जैसे कंपनी कामकाज करती है,शेयर बाजार में कंपनी 28 नवंबर 2022 को nse और bse पर लिस्ट है, तो कंपनी के पास अपने क्षेत्र में 22 साल से अधिक का अनुभव प्राप्त है और साथ में कंपनी के पास 1000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं तो कंपनी ISO 27001:2013 से प्रमाणित है।
शेयर मार्केट की वर्तमान की जानकारी
कंपनी का मार्केट कैप 74.84 करोड़ का है, कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 71.51% की दर्ज है, तो aaa technologies share कंपनी ने जो डिविडेंड दिया है उसका यील्ड 0.86% का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 12.84 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो वर्तमान में कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 59.71% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 22.67% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 17% का दर्ज है, तो aaa technologies share कंपनी में पिछले 5 साल में 5% के रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 10% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में -19% रिटर्न ,तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 2.7% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
4,12,00,000 रुपए का ऑर्डर
aaa technologies share कंपनी के मिले जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा खुद जारी किया है, कि कंपनी को पंजाब नेशनल बैंक से साइबर सुरक्षा ऑडिट करने के लिए जो आर्डर प्राप्त हुआ है उसकी कुल राशि 4,12,00,000 रुपए की है,शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 58.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और उसका 52 वीक हाई लेवल 82 रुपए का है तो 52 वीक लो लेवल 41.85 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- अदानी के एक ही शेयर में दो बड़ी खुशखबरी