tata Steel share कंपनी टाटा समूह की सबसे पुरानी और प्रमुख कंपनी मानी जाती है, यह कंपनी से बाजार में स्टील और आयरन प्रोडक्ट सेक्टर से आती है तो इस शेयर में वर्तमान में सबसे बड़ी खुशखबरी आई है, तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज, शेयर मार्केट में इसकी क्या स्थिति है और निवेशकों को रिटर्न किस प्रकार के दिए हैं, इसकी जानकारी और बड़ी खुशखबरी है, उसकी भी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Tata Steel Ltd
tata Steel share के बारे में
tata Steel share कंपनी की शुरुआत झारखंड के जमशेदपुर में 26 अगस्त 1907 में sir dorabji tata ने इसकी शुरुआत की थी वर्तमान में भारत की एक मल्टीनेशनल स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और इसका हेड क्वार्टर ऑफिस महाराष्ट्र, मुंबई में स्थित है ,तो कंपनी के अगर वर्तमान के मुख्य कामकाज की बात करें तो कंपनी लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट, स्ट्रक्चरल स्टील, वायर प्रोडक्ट, स्टील चेसिंग पाइप और हाउसहोल्ड स्टील गुड्स का भी कंपनी निर्माण करती है।
कंपनी की रिटर्न की जानकारी
पिछले तीन साल में प्रॉफिट ग्रोथ 31% का तो पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 28% का दर्ज किया है, तो tata Steel share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 15% के रिटर्न,पिछले 1 साल में 20% के रिटर्न ,तो पिछले तीन साल में 49% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 17% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है ,मतलब कंपनी ने निवेश को रिटर्न के मामले में निराश नहीं किया है।
tata Steel share की शेयर बाजार में स्थिति
tata Steel share कंपनी का मार्केट कैप 1,51,851.66 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 38,179.01 करोड़ का कर्ज है, और साथ में कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 33.9% की दर्ज है, तो कंपनी ने जो निवेशक को डिविडेंड दिया है, उसका अब तक डिविडेंड यील्ड 2.91% का दर्ज है, तो कंपनी के पास 1,077.33 करोड़ की राशि फ्री में अवेलेबल है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 0.01% के दर्ज हैं,तो प्रॉफिट ग्रोथ – 53% का दर्ज है।
रेटिंग में भी बढ़ोतरी
कंपनी की मिली जानकारी के अनुसार tata steel share में दूसरी तिमाही के जो नतीजे पेश किए है,उसमें कंपनी को क्रूड स्टील प्रोडक्शन में 4% के ग्रोथ हासिल की थी जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय के स्तर पर fitch ने रेटिंग में भी बढ़ोतरी की है क्योंकि कंपनी को पहले BBB- रेटिंग थी उसे अप ग्रेड करते हुए अब BBB+ रेटिंग का दिया है इसका फायदा यह होता है कि कंपनी अगर किसी बैंक से लोन लेने के लिए कम ब्याज दर में लोन मिलता है,साथ में कंपनी के बैलेंस शीट में सुधार हो रहा है ये इसका भी संकेत होता है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-40 रुपए शेयर 400 हो जायेगा