भारतीय शेयर बाजार में अदानी समूह के जितने भी स्टॉक है उनके लिए अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी आई है कि कंपनी ने 28700 करोड रुपए री- फाइनेंसिंग पूरी कर लिए है,और इसमें एसीसी और अंबुजा सीमेंट कंपनी शामिल है।
बहुत ही आसान शब्दों में समझाया जाए तो अदानी समूह ने अंबुजा सीमेंट कंपनियों को अधिग्ग्रहण के लिए जो कीमत चुकाई थी वह लोन के चुकाई थी थी लेकिन तब उसका ब्याज दर अधिक था ,लेकिन अब 28700 करोड री फाइनेंसिंग करने से अब कम ब्याज दर मिल सकता है, जिस कारण वर्तमान में जो EMI है, वह कंपनी के ऊपर काम आएगा और लॉन्ग टर्म के लिए इसका फायदा कंपनी को होगा।
अब अदानी समूह 10 इंटरनेशनल बैंकों से री फाइनेंसिंग द्वारा 28700 करोड़ का लोन लेगी और यह लोन नए बैंक से लिया जाएगा और पुराने जो लोन लिया उसे बंद करवाया जाएगा मतलब अगर पुराना जो लोन लिया है उसका अगर ब्याज दर अधिक हो, तो उसे बंद करके नए बैंक से लोन लेकर उसे पैसे देकर नए लोन प्लान शुरू हो जाएगा जिसे कंपनी को फायदा होगा।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-suzlon energy share कर्जमुक्त होगा, ब्रोकरेज फर्म से buy की सलाह