कर्जमुक्त कंपनी को 616.94 करोड और 215.46 करोड़ के दो नए ऑर्डर मिले। ahluwalia contracts share new projects

शेयर बाजार की कंस्ट्रक्शन और रियल इस्टेट सेक्टर की ahluwalia contracts share कंपनी को दो नए बड़े प्रोजेक्ट हासिल हुए हैं, उनके पहले आर्डर 616.94 करोड़ का तो दूसरा आर्डर 215.46 करोड़ का प्राप्त हुआ है तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी उसके बाद शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो दो नए प्रोजेक्ट कंपनी को मिले हैं उसके विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ के माध्यम से लेने वाले हैं।

Ahluwalia Contracts (India) Ltd.

ahluwalia contracts share कंपनी की जानकारी

कंपनी के शुरुआत 2 जून 1979 में bikramjit ahluwalia ने इसकी शुरुआत अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर की थी जिसे आगे जाकर 6 सितंबर 1990 में कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट इंडिया लिमिटेड कर दिया गया है, कंपनी के पास 40 साल का तगड़ा अनुभव कंपनी के पास है, तो कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000,ISO 14001:2004 से प्रमाणित है,कंपनी सिविल कॉन्ट्रैक्ट में भारत की एक प्रमुख कंपनी है जहां पर कंपनी का अगर हम मुख्य बिजनेस की बात करें तो कंपनी इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स, बिल्डिंग मल्टी कॉम्प्लेक्स ,हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, टाउनशिप,बिल्डिंग डेवलपमेंट प्रोजेक्ट हॉस्पिटल, मेडिकल ,कॉलेजेस, 5 स्टार होटल, एजुकेशनल टेक्निकल कॉम्प्लेक्स जैसे बड़े बड़े प्रॉजेक्ट पर काम करती है।

ahluwalia contracts share

ahluwalia contracts share की वर्तमान स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 4,878.03 करोड़ का है, तो ahluwalia contracts share कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 55.32% की दर्ज है, तो कंपनी के पास भी कैश के स्वरूप में 588.03 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में केवल 2.69 करोड़ का कर्ज है,जिससे आप इस कंपनी को कर्ज मुक्ति मान सकते हैं क्योंकि कंपनी के पास फ्री में बहुत राशि पड़ी है,कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.06% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 5% के जो प्रॉफिट ग्रोथ 25% का दर्ज है।

पिछले 5 साल की रिटर्न जानकारी

कंपनी ने पिछले तीन साल में प्रॉफिट ग्रोथ 44.44% का दर्ज किया है, तो साथ में कंपनी का पिछले 3 साल का ROCE 22% का दर्ज है, जो ahluwalia contracts share कंपनी ने अच्छा मेंटेन करके रखा है और साथ में कंपनी में पिछले 6 महीने में 28% की रिटर्न,पिछले 1 साल में 67% रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 44.6% रिटर्न,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 22.2% के रिटर्न दिए मतलब कंपनी ने लगातार निवेशक को अच्छे रिटर्न यह कंपनी देती आई है।

616.94 करोड और 215.46 करोड़ के दो नए ऑर्डर मिले

ahluwalia contracts share कंपनी वर्तमान में 728 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 774 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 393 रुपए का दर्ज है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल में खुद जारी किया है, कि कंपनी के पास दो नए प्रोजेक्ट मिले हैं,कंपनी को पहले आर्डर मोहाली, पंजाब से SAS नगर में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के विस्तार के लिए 215.46 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में दूसरा भी ऑडर जो प्राप्त हुआ है, वो सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जो हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 56 में निर्माण के लिए 616.94 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है, अब कंपनी के पास कल ऑर्डर बुक की राशि 5259.50 करोड की बन चुकी है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

READ MORE-12 रुपए का कर्जमुक्त शेयर का बोनस देने की घोषणा

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group