30 रुपए के नीचे का axita cotton share की 10% डिविडेंड घोषणा,Q2 नेट प्रॉफिट में 184% ग्रोथ

स्टॉक मार्केट की टेक्सटाइल सेक्टर की axita cotton share कंपनी स्टॉक मार्केट में 30 रुपए के नीचे ट्रेड कर रही है, उसने निवषेक को 10% डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में कंपनी ने दूसरे तिमाही के भी नतीजे शानदार पेश किए हैं, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी लेंगे, उसके बाद इसकी शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो डिविडेंड और दूसरे तिमाही के जो नतीजे पेश किए है,उसकी भी जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

Axita Cotton Ltd

axita cotton share कंपनी की जानकारी

कंपनी के शुरुआत 2007 में आदित्य ऑयल इंडस्ट्रीज के रूप में हुई थी इसकी शुरुआत नितिन भाई गोविंद भाई पटेल और मिस्टर अमित कुमार गोविंद भाई पटेल ने इसकी शुरुआत की थी, बाद में इसकी टेक्सटाइल सेक्टर में उतरने के लिए कंपनी ने गुजरात अहमदबाद में 16 जुलाई 2013 से शुरुआत की थी, यह कंपनी सीड कॉटन, कॉटन सीड ऑयल का निर्माण करती है, कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार भारत सहित चीन, वियतनाम ,पाकिस्तान ,बांग्लादेश, थाईलैंड जैसे इंटरनेशनल देश में कॉटन कपड़ा बनाने वाली कंपनियों में अपने प्रोडक्ट का बिक्री करती है।

30 रुपए के नीचे का axita cotton share की 10% डिविडेंड घोषणा

axita cotton share वर्तमान की स्थिति

कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.97% की दर्ज है ,तो कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ 10% का दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 8.88 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0% है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 552.74 करोड़ का है।

रिटर्न की जानकारी

कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 264% का दर्ज है, जो काफी अच्छा है और साथ में कंपनी ने पिछले 5 साल में 8% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 15% के रिटर्न,तो पिछले एक साल में 24% की गिरावट,तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 8% की गिरावट दर्ज किया है।

Q2 नेट प्रॉफिट में 184% ग्रोथ

axita cotton share कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही 388.78 करोड़ के नेट सेल्स पर 6.51 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जून 2023 में जो कंपनी ने नतीजे पेश किए थे, वहां पर कंपनी को 227.87 करोड़ के नेट सेल्स पर 5.75 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, अगर हम पिछले सितंबर 2022 में देखे तो वहां पर कंपनी ने 91.64 करोड़ के नेट सेल्स पर केवल 2.29 करोड़ का ही मुनाफा हासिल किया था, तो वर्तमान का जो कंपनी में नतीजे पेश किए हैं वह सबसे बेहतर पेश किए हैं।

axita cotton share की 10% डिविडेंड घोषणा

दूसरे तिमाही के नतीजे दमदार पेश किए हैं और साथ में आपको निवेशकों के लिए डिविडेंड देने की घोषणा की है इससे पहले axita cotton share कंपनी ने साल 2022 में 0.50 रुपए के फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया था और इस बार कंपनी ने 0.10 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है, और इसकी एक्स डेट 13 नवंबर 2023 की रखी गई है, स्टॉक मार्केट में 28 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 83 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 24 रुपए का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।

ये भी पढ़े:टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर

नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर

विजय केडिया निवेशक कंपनी के दूसरे तिमाही के कमजोर नतीजे

200 रुपए नीचे स्टॉक को 174 करोड़ का ऑर्डर

360 रुपए PSU स्टॉक को 63000 करोड़ का ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group