bhageria industries share को मिला बड़ा ऑर्डर। लंबी गिरावट के बाद आएगी तेजी

शेयर बाजार की dyes और pigments सेक्टर की कंपनी bhageria industries share को एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है जिसके तहत इस शेयर में चली आ रही लंबी गिरावट के बाद अब इस शेयर में तेजी दर्ज हो सकती है, तो शुरू में इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे साथ में इसकी शेयर मार्केट की कंपनी के वर्तमान स्थिति देखेंगे और साथ में निवेश धारकों को किस प्रकार के रिटर्न इस कंपनी ने प्राप्त करके दिए उसकी जानकारी और साथ में वर्तमान में जो बड़ा आर्डर प्राप्त हुआ है,उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।

Bhageria Industries Ltd

bhageria industries share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 1989 में हुई है तो कंपनी केमिकल्स,dyes और dye intermediates मैन्युफैक्चर करने के साथ बिक्री करने का कंपनी काम करती है,साथ में कंपनी का अधिकतर जो प्रोडक्शन की बिक्री है वह एक्सपोर्ट की ही है क्योंकि 70% प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय देश से आता है,तो उसमें कोरिया, ताइवान ,जापान ,चीन, जर्मनी उस और अफ्रीकन कंट्रीज के देश भी शामिल है,कंपनी वर्तमान में फार्मास्यूटिकल पैकिंग मैटेरियल्स, पिगमेंट, एग्रोकेमिकल्स,dyes intermediates,para base ester का भी निर्माण करती है।

bhageria industries share को मिला बड़ा ऑर्डर

bhageria industries share की वर्तमान स्थिति

कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 71.75% की दर्ज है, तो bhageria industries share कंपनी ने निवेशकों को 0.65% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है, तो कंपनी का टोटल मार्केट कैप 702.67 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर उसके साथ 36.78 करोड़ का कर्ज है, पर कंपनी के पास 17.68 करोड़ की राशि भी फ्री में उपलब्ध है और साथ में कंपनी के सेल्स ग्रोथ -15% के तो प्रॉफिट ग्रोथ -78% के दर्ज है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 6.63% का दर्ज है,तो साथ में कंपनी का 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ -38% है और साथ में bhageria industries share कंपनी ने पिछले 5 साल में केवल 2% का रिटर्न, 3 साल में 4% का रिटर्न, तो पिछले 1 साल में -10% का रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 13% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

लंबी गिरावट के बाद आएगी तेजी

bhageria industries share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 104.49 करोड़ का एक प्रोजेक्ट मिला है जिसके तहत कंपनी को 11.40 एमपी कैपेसिटी के तहत यह आर्डर पूरा करना है,स्टॉक बाजार में 165 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 176 का तो 52 वीक लो लेवल 112 रुपए का दर्ज है, लेकिन कंपनी का शेयर में पिछले 5 साल में भारी गिरावट दर्ज की है,क्योंकि 2021 में यही से 240 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और उसके बाद इसमें लगातार गिरावट की दर्ज हुई थी तो यह आर्डर मिलने के बाद अभी शेयर में काफी अच्छी तेजी से दर्ज हो सकती है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

READ MORE-40 रुपए शेयर 400 हो जायेगा

75 रुपए के नीचे शेयर को 262.19 करोड़ का ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group