140 रुपए नीचे स्टॉक को 1,129 करोड़ का ऑर्डर,दूसरे तिमाही के नतीजे में ग्रोथ,hazoor multi project share new order news 

स्टॉक मार्केट की कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली Hazoor multi project share कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है और उसकी राशि 1,129 करोड़ की और साथ में कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे भी पेश किए हैं,तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे उसके पास स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान का प्रदर्शन, निवेशकों रिटर्न की जानकारी और जो कंपनी को बड़ा ऑर्डर और दूसरे तिमाही के नतीजे कंपनी ने पेश की उसकी पूरी जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

Hazoor Multi Projects Ltd

Hazoor multi project share कंपनीके बारे में,

कंपनी स्टॉक मार्केट में केवल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 2002 से लिस्ट है और यह कंपनी अधिकतर कंस्ट्रक्शन साइट की ही काम करती है, तो उसमें कंपनी नेशनल हाईवे,टावर, लग्जरी रेजिडेंशियल टावर, बंग्लो,गार्डन,रीयल एस्टेट पर भी काम कंपनी करती है,कंपनी को अधिकतर प्रोजेक्ट है वह गवर्नमेंट से ही प्राप्त होते हैं और साथ में कंपनी को EPC  प्रॉजेक्ट प्राइवेट सेक्टर से भी कंपनी को मिलते हैं।

hazoor multi project share

Hazoor multi project share का वर्तमान प्रदर्शन

कंपनी का कुल मार्केट कैप 210.11 करोड़ का है, तो Hazoor multi project share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 25.93% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 589.34% के,तो प्रॉफिट ग्रोथ 1,736.12% का है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 21.87 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 4.52 करोड़ की राशि उपलब्ध है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

Hazoor multi project share कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 855% का दर्ज है, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 5% की गिरावट, तो पिछले एक साल में 65% की रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 315% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 159% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

दूसरे तिमाही के नतीजे में ग्रोथ

कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही में 112.25 करोड़ के नेट सेल्स पर 13.79 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल सितंबर 2022 में कंपनी ने 189.34 करोड़ के नेट सेल्स पर 9.46 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, मतलब वर्तमान में जो नतीजा आए हैं, उसमें नेट सेल्स में कमी आई है पर कंपनी के जो शुद्ध मुनाफा है उसमें कंपनी ने वर्तमान में बढ़त हासिल की है।

स्टॉक को 1,129 करोड़ का ऑर्डर

स्टॉक मार्केट में 138 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 164 रुपए का, तो 52 वीक लेवल 66 रुपए का है, Hazoor multi project share कंपनी ने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को 1,129.81 करोड़ का एक नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को महाराष्ट्र रत्नागिरी में अरवली से कांटे तक NH-17 का 241 km का अप ग्रेडेशन का काम मिला है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:– 90 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की और से 5,89,81,000 रुपए का ऑर्डर

70 रुपए की पेनी स्टॉक को 2,50,66,684 रुपए का ऑर्डर

7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group