दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं, 100 के नीचे ट्रेड कर रहे हैं Ircon International share के बारे में इस कंपनी के पास वर्तमान में 35,000 करोड के ऑर्डर बुक हुए हैं,तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज कंपनी का विस्तार साथ में इसकी शेयर बाजार की वर्तमान की स्थिति रिटर्न की जानकारी और कौन-कौन से नए आर्डर प्राप्त हुए इसी की जानकारी इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं।
Ircon International Ltd
Ircon International share की जानकारी
कंपनी की शुरुआत असल में 28 अप्रैल 1976 में इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से दिल्ली हुई थी, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर 17 अक्टूबर 1995 को Ircon International limited कर दिया गया है,कंपनी का मुख्य कामकाज अधिकतर भारतीय रेल विभाग से ही आता हैं,कंपनी का दूसरे बिजनेस की बात करें तो कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है, तो कंपनी उसमें हाईवेज, ब्रिज टनल्स, aircraft maintenance,इन्फ्राट्रक्चर प्रोजेक्ट, रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटीज, रेलवे कंस्ट्रक्शन बिजनेस,ऐसे कही सारे क्षेत्र में कंपनी काम करती हैं।
कंपनी की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 8563 करोड़ का है,तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 5339.97 करोड की है,Ircon International share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 73.18% की, और कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है,कंपनी ने आपने निवेशक को अब तक कंपनी ने 3.29% डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 39.43% और प्रॉफिट 34.55% का दर्ज है।
Ircon International share की रिटर्न जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 1 साल में 144% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है,तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 24% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है,तो पिछले 5 साल में Ircon International share कंपनी ने 1.9% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिये है मतलब कंपनी ने शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए है।
ये भी पढ़े:-ऑटो सेक्टर की कंपनी का स्टॉक स्प्लिट फैसला,विजय केड़िया और डॉली खन्ना का फेवरेट स्टॉक
35,000 करोड़ के ऑर्डर बूक
कंपनी ने खुद अपने रिजर्वेशन फाइलिंग में बताएं कि Ircon International share कंपनी के पास वर्तमान में ढेर सारे आर्डर प्राप्त हुए हैं हाल ही में कंपनी को दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से 80 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है इससे पहले 17 जुलाई 2023 को कंपनी को 144 करोड का आर्डर प्राप्त हुआ है जो असल में केबल नेटवर्क और रेल नेटवर्क का काम मिला है ,तो कंपनी के पास टोटल आर्डर बुक की बात करें तो वर्तमान में ₹35,000 करोड़ के ऑर्डर बुक है इसी के कारण कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अच्छी खासी तेजी भी दर्ज हुई है।
कंपनी के वर्तमान में शेयर प्राइस टारगेट की बात करें तो Ircon International share कंपनी का शेयर वर्तमान में ₹91 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52-week हाई लेवल ₹96 का 50 वीक लो लेवल 37 रुपए का है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
बैट्री प्लांट के बड़े ऐलान के बाद टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट में बुलिश की राय
कर्नाटक सरकार का इस छोटे आईटी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर। शेयर में कमाल की तेजी दर्ज
जिओ फाइनेंसियल सर्विस शेयर का भाव तय, साथ में किसको और कब तक मिल जायेगा इसकी जानकारी
शॉर्ट टर्म में 4 शेयर आपको 30% का रिटर्न प्राप्त करके दे सकते हैं।