muhurta trading stock में अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं,तो एलकेपी सिक्योरिटीज ने 2 स्टॉक का सुझाव दिया है, जो आगे व कुछ समय में ही आपको बड़े टारगेट दे सकते हैं, तो शुरू में हम इन 2 कंपनियों के बारे में जानकारी लेंगे ,वर्तमान का प्रदर्शन, कंपनी के बारे में जानकारी,पिछले रिटर्न और जो ब्रोकरेज फर्म के तरफ से जो टारगेट आए हैं, उसकी भी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
ब्रोकरेज फर्म के जो दो स्टॉक के लिए टारगेट तय किए हैं उसमें पहला स्टॉक mining और मिनरल सेक्टर का एनएमडीसी स्टॉक और दूसरा स्टॉक जो bel share हैं।
muhurta trading stock 2023
NMDC Ltd
nmdc Share कंपनी की जानकारी
भारत सरकार के नवरत्न में शामिल एनएमडीसी जो मीनिंग और मिनरल सेक्टर की कंपनी है इसकी शुरुआत 1958 में स्टील मिनिस्ट्री गवर्नमेंट के तरफ से की गई थी यह दुनिया की 6 नंबर की और भारत की एक नंबर की आयरन प्रोड्यूस करने वाली कंपनी है।
nmdc Share का प्रदर्शन
कंपनी के पास 7,048.04 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 415.98 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 60.79% की, तो कंपनी का टोटल मार्केट कैप 49,439.32 करोड़ का है।
रिटर्न की जानकारी
कंपनी में पिछले 5 साल में 9% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 22% की रिटर्न, तो पिछले 1 साल में कंपनी ने 48% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 57% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
कम समय के लिए टारगेट
शेयर बाजार में 168 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका जो 52 वीक हाई लेवल है वह 169 रुपए का और 52 वीक लो लेवल 103.75 रुपए का है, एलकेपी सिक्योरिटीज द्वारा इस खरीदारी की सलाह देते हुए, 180 रुपए का टारगेट तय किया है, 165 से लेकर 167 लेवल से खरीदारी कर सकते हैं और इसके लिए जो स्टॉप लॉस है वह 160 रुपए का लगाकर रख सकते हैं,तो दिवाली के muhurta trading stock में के लिए एक अच्छी खरीदारी साबित हो सकती है।
अधिक जानकारी के लिए…nmdc Share price target 2023,2024,2025,2030
Bharat Electronics Ltd
Bel share कंपनी की जानकारी
भारत को आजादी मिलने के बाद भारतीय सीमा सुरक्षा दल को मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा इस 1954 में किसकी शुरुआत की गई थी यह कंपनी असर में भारतीय सुरक्षा दलों में लगने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण करती है, साथ में इसमें कंपनी है मतदान मशीन सौर ऊर्जा इक्विपमेंट टैबलेट जैसे चीजों का भी कंपनी ने निर्माण किया है, कंपनी का मुख्य हेडक्वार्टर ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है, तो कंपनी के निर्माण प्लांट की बात करें तो नवी मुंबई, पुणे ,आंध्र प्रदेश,उत्तर प्रदेश तमिलनाडु, हरियाणा के क्षेत्र में भी कंपनी के निर्माण क्षेत्र मौजूद है।
Bel share कंपनी वर्तमान की स्थिति
कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 8009 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.14% की दर्ज है, तो कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान में 1,01,459.73 करोड़ का दर्ज है।
कंपनी की रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 5 साल में 34% की रिटर्न पिछले 3 साल में 64% रिटर्न पिछले 1 साल में 30% रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 28% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
एलकेपी सिक्योरिटीज की तरफ से इसे बड़े टारगेट
कंपनी का स्टॉक 138 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 147 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 87 रुपए का है, एलकेपी सिक्योरिटीज की तरफ muhurta trading stock से इसे बड़े टारगेट कम समय के लिए दिए हैं क्योंकि इसके लिए उन्होंने 133 रुपए से 136 रुपए तक खरीदारी की सलाह देते हुए 117 रुपए का स्टॉक लॉस और इसके टारगेट प्राइस 167 रुपए से 183 रुपए के तय किए है।
अधिक जानकारी के लिए विस्तार पढ़े-bel share price Target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर