स्टॉक मार्केट की स्टील और आयरन प्रोडक्ट सेक्टर की welspun corp share कंपनी ने अपने निवेशकों को दूसरे तिमाही के नतीजे पेश किए है और साथ में अब कंपनी को 1000 करोड़ का नया ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है, तो इस कंपनी में सुपर निवशेक में शामिल आकाश भंसाली ने भी निवेश किया है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी देंगे उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसका वर्तमान का प्रदर्शन, फिर इसके रिटर्न की जानकारी और कंपनी ने जो दूसरे तिमाही और कंपनी को जो नया 1000 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ के माध्यम से लेने वाले हैं।
Welspun Corp Ltd
welspun corp share कंपनी के बारे में,
वेलस्पन कॉरपोरेशन लिमिटेड यह कंपनी वेलस्टीन ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है, जो वेल्डेड लाइन पाइप मैन्युफैक्चरर में विश्व भर में एक सेकंड लार्जेस्ट कंपनी मानी जाती है, कंपनी के अगर हम वर्तमान की बात करें तो कंपनी के जो प्रोडक्ट है उसमें हाई फ्रीक्वेंसी वेल्डेड, इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड, होरिजेंटल सबमिट वेल्डेड का कंपनी निर्माण करती है ,तो कंपनी वर्तमान में ISO 9000: 14000 से प्रमाणित भी है।
welspun corp share का वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 49.96% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,499 करोड़ का कर्ज है,कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 507.47 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड 1.03% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 30.80%, तो प्रॉफिट ग्रोथ 8.84% का दर्ज है,तो कंपनी का मार्केट कैप 14,156.18 करोड़ का है।
निवेशक के लिए रिटर्न की जानकारी
3 महीने में 65% की रिटर्न, पिछले 6 महीने में 124% रिटर्न, पिछले 1 साल में 128% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 73% रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 30% के रिटर्न, निवेशकों को प्राप्त करके दिए कंपनी लगातार कंपनी ने निवेदन को अच्छे खासे रिटर्न देने में यह स्टॉक कारगर साबित हुआ है।
दूसरे तिमाही के रिजल्ट
अपने Q2 के शानदार नतीजे पेश किए हैं क्योंकि कंपनी ने 1,778.34 करोड़ के नेट सेल्स पर 178.45 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले पहले तिमाही में जाए तो जून 2023 में वहां पर कंपनी ने 1,636.42 करोड़ के नेट सेल्स पर 117.66 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था और अगर हम पिछले साल सितंबर 2022 की बात करें तो वहां पर कंपनी में 1616.28 करोड़ के नेट सेल्स पर 15 करोड़ की गिरावट दर्ज की थी लेकिन वर्तमान में देखे तो सभी की ओर से वर्तमान के जो नतीजे हैं वह कंपनी ने काफी अच्छे पेश किए हैं।
कंपनी को 1,000 करोड़ का नया ऑर्डर
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 534 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 546 रुपए का है तो 52 वीक लो लेवल 177 रुपए का है, welspun corp share कंपनी की मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने खुद जारी किया है, कि कंपनी को 1000 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर जो प्राप्त हुआ है, वह लार्ज साइज स्टील पाइप मैन्युफैक्चरर सप्लाई करने का आर्डर Saudi aramco से प्राप्त हुआ है और यह आर्डर आने वाले 13 महीना में कंपनी को पूरा करना है।
आकाश भंसाली का निवेश
भारतीय शेयर बाजार में सुपर निवेशक में शामिल आकाश भंसाली जिनकी टोटल नेटवर्थ 4,012.88 करोड़ की है,welspun corp share में सितंबर 2022 में 2.29% की हिस्सेदारी खरीदी थी और इसकी आप वर्तमान में वैल्यू 316 करोड़ की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर