साल के पांचवें डिविडेंड की घोषणा,दूसरे तिमाही के नतीजे भी बेहतर,steelcast share dividend news 

शेयर बाजार की कास्टिंग और फोर्जिंग सेक्टर की steelcast share कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद अब साल का पांचवा डिविडेंड देने की भी कंपनी ने घोषणा कर दी गई है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी और दुसरे तिमाही के नतीजे और डिविडेंड के बारे में विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ के माध्यम से लेने वाले हैं।

Steelcast Ltd

steelcast share कंपनी के बारे में,

कंपनी की शुरुआत 1960 में हुई है और यह कंपनी शुरू में earth मूविंग इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर, हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर और माइनिंग फॉर मिनिरल प्रोसेसिंग इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर करने का काम करती है लेकिन वर्तमान में कंपनी अब कार्बन स्टील,लो अलॉय स्टील ,हाई एलॉय स्टील का निर्माण करती हैं,और कंपनी अब ISO 9002:,ISO 9001 से प्रमाणित है।

steelcast share dividend news 

steelcast share की वर्तमान स्थिति

कंपनी की वर्तमान में प्रमोटर की होल्डिंग 45% दर्ज है, तो steelcast share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 23.65 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 3.45 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.6% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 57.87% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 111 % का दर्ज है, कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 1,254.98 करोड़ का दर्ज है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

कंपनी में पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 106% का दर्ज किया है, तो steelcast share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 21% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 35% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 27% के रिटर्न ,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 15% के रिटर्न दिए हैं, मतलब कंपनी लगातार निवेशकों को अच्छे रिटर्न देती आ रही है और साथ में कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 33% का दर्ज है।

दूसरे तिमाही के नतीजे भी बेहतर

steelcast share कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे में 101.61 करोड़ के नेट सेल्स पर 18.59 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, पिछले जून 2023 में कंपनी ने 119.49% के नेट सेल्स पर 20.28 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, लेकिन सितंबर 2022 में कंपनी में 121.17 करोड़ के नेट सेल्स पर 17.56 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब सालाना तौर पर कंपनी में मुनाफे में बढ़त हासिल की है।

साल के पांचवें डिविडेंड की घोषणा

कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे भी पेश किए है और साथ में अब steelcast share कंपनी ने साल के पांचवें डिविडेंड की भी घोषणा की है और उसकी राशि 1.35 रुपए की है, और इसकी एक्स डेट 15 नवंबर 2023 और रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर 2023 की रखी गई है, 2023 के साल में कंपनी ने फरवरी 2023 में 1.80 रुपए का डिविडेंड दिया था, उसके बाद जून 2023 में 3.15 रुपए का डिविडेंड, जुलाई 2023 में 2.70 रुपए का डिविडेंड और अगस्त 2023 में कंपनी ने 1.35 रुपए का डिविडेंड निवेशकों को दिया था, यह स्टॉक मार्केट में 620.05 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 747 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 425.50 रुपए का है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा

suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर

कंस्ट्रक्शन सेक्टर की 75 रुपए स्टॉक को 350 करोड़ का ऑर्डर

90 रुपए के नीचे स्टॉक को 15,75,00,000 रुपए का ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group