शेयर बाजार की पावर जेनरेशन डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनी nlc india share कंपनी को उड़ीसा सरकार की तरफ से बड़े-बड़े आर्डर प्राप्त हुई है, जिसके तहत शेयर में अब वर्तमान में कमाल की तेजी है तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज, वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नए ऑर्डर प्राप्त हुए हैं उसकी विस्तार से जानकारी आज के लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
NLC India Ltd
nlc india share की जानकारी
भारत सरकार के कोल मिनिस्ट्री के अधिन कंपनी का हेडक्वार्टर ऑफिस तमिलनाडु नेयवेलि में स्थित है,तो कंपनी की शुरुआत 1956 में टी.एम जम्बूलिंगम और इसके फाउंडर है उसकी शुरुआत की थी, nlc india share कंपनी निर्माण क्षेत्र की बात करें तो राजस्थान बीकानेर और तमिलनाडु नेयवेलि से कंपनी का मुख्य बिजनेस की बात करें, तो कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है तो मुख्य रूप से कंपनी माइनिंग सेक्टर में कोल और लिग्नाइट से पावर जेनरेशन करने का काम करती और साथ में वर्तमान को और भविष्य को देखते हुए कंपनी आप रिन्यूएबल एनर्जी पर भी अधिक से अधिक काम कर रही है।
nlc india share की वर्तमान स्थिति
कंपनी के ऊपर वर्तमान में 9,348.34 करोड़ का कर्ज है, तो nlc india share कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 200.19 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 79.2% की दर्ज है, तो कंपनी ने अपने निवेशक को डिविडेंड यील्ड 2.71% का दिया है, तो कंपनी का टोटल मार्केट कैप 18,289.74 करोड़ का है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 31.44% का, प्रॉफिट ग्रोथ 0.93% का , कंपनी का ROE 8.78% का और ROCE 10.33% का दर्ज है।
5 साल की रिटर्न जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी में nlc india share कंपनी ने पिछले 3 साल में रिवेन्यू ग्रोथ 17.84% की रिटर्न, तो पिछले 3 साल का ही प्रॉफिट ग्रोथ -4% का दर्ज है और साथ में कंपनी पिछले 6 महीने में 65% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 90% की रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 36% रिटर्न,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 14% के रिटर्न दिए हैं मतलब कंपनी लगातार निवेशकों को अच्छे रिटर्न देती हुई नजर आ रही है।
उड़ीसा सरकार के बड़े ऑर्डर
nlc india share कंपनी का शेयर वर्तमान में 131 रुपए पर ट्रेड कर रहा है,उसका 52 वीक हाई लेवल 147 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 65 रुपए का है ,कंपनी के मिले जानकारी के अनुसार कंपनी को उड़ीसा सरकार की तरफ से अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग आर्डर प्राप्त हुए हैं तो उसमें पहला उड़ीसा के संबलपुर जिले में झारसुगुड़ा के क्षेत्र में 3×800 मेगावाट coal based थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट का काम हासिल किया है तो दूसरा नेयवेली तालाबीरा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन उड़ीसा में ही 400 मेगावाट स्टेज 1 और 400 मेगावॉट स्टेज 2 का आर्डर पर एग्रीमेंट हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-12 रुपए का कर्जमुक्त शेयर का बोनस देने की घोषणा
भारत सरकार के 29,000 करोड़ के फैसले के बाद 140 रुपए का शेयर रॉकेट बन सकता है