ashok leyland share में तेजी के बीच आई सबसे बड़ी खुशखबरी। गुजरात सरकार का शेअर को मिला रॉकेट बनाने वाला ऑर्डर 

शेयर मार्केट की ऑटोमोबाइल्स और ट्रक्स, एलसीवी और बस निर्माण क्षेत्र की प्रमुख Ashok Leyland share कंपनी को गुजरात सरकार की तरफ से बस निर्माण के क्षेत्र से नए आर्डर प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत अभी शेयर में काफी अच्छी तेजी दर्ज हो सकती है,तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज उसके बाद शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की क्या स्थिति है, बाद में रिटर्न की जानकारी और जो नए बस के आर्डर आए हैं, गुजरात सरकार के तरफ से उसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

ashok leyland share

Ashok Leyland Ltd

Ashok Leyland share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 7 दिसंबर 1948 में सेनानी रघुनंदन सरन ने पंजाब में अशोक मोटर्स नाम से इसकी शुरुआत की थी, जिससे आगे जाकर 1955 में नाम बदलकर अशोक लीलैंड कर दिया गया ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है और साथ में इसका जो मुख्यालय ऑफिस है, वह चेन्नई में स्थित है और यह 2007 से हिंदूजा ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है और इसमें कंपनी का अगर हम प्रोडक्शन की बात करें तो कंपनी कमर्शियल व्हीकल में भारत की दूसरे सबसे कंपनी है तो बस निर्माण में विश्व में यह कंपनी तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है, तो ट्रक और एलसीवी में दुनिया का 10 प्रमुख कंपनी में शामिल है।

Ashok Leyland share की वर्तमान स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 51,661.16 करोड़ का है, तो ashok leyland share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51.53% की दर्ज है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 3,180 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश में 501 करोड़ की राशि उपलब्ध है,कंपनी ने अपनी निवेशकों को 1.45% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 66.65% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 154% का दर्ज है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

निवेशकों को रिटर्न की जानकारी प्राप्त करते हैं तो ashok leyland share कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 79% का दर्ज किया है, तो साथ में कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 27% का दर्ज है, कंपनी में पिछले 6 महीने में 23.5% का रिटर्न, पिछले 1 साल में कंपनी ने 16.6% का रिटर्न,तो पिछले तीन साल में 32% का रिटर्न,तो पिछले 5 साल में 7% का रिटर्न इस कंपनी ने निवेशों को प्राप्त करके दिया है।

गुजरात सरकार का शेअर को मिला रॉकेट बनाने वाला ऑर्डर 

ashok leyland share कंपनी का शेयर वर्तमान में 175 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 191 रुपए का और 52 वीक लेवल 133 रुपए का दर्ज है, कंपनी के मिले जानकारी के अनुसार कंपनी को गुजरात सरकार की तरफ से गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के तौर पर से 1282 नए बस का ऑर्डर प्राप्त हुआ हैं,कंपनी का शेयर वर्तमान में तेजी में खड़ा है, ऐसे में यह बड़ा आर्डर प्राप्त होने के बाद यह शेयर में अब अधिक तेजी दर्ज हो सकती है।

READ MORE-ashok leyland share price target 2023,2024,2025,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-

12 रुपए का कर्जमुक्त शेयर का बोनस देने की घोषणा

भारत सरकार के 29,000 करोड़ के फैसले के बाद 140 रुपए का शेयर रॉकेट बन सकता है

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group