भारतीय शेयर बाजार के अडानी समूह के दो stocks जिसमें बिकवाली के कारण इस शेअर में गिरावट दर्ज हो रही है, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज, शेयर मार्केट में वर्तमान स्थिती,रिटर्न की जानकारी और जो दो स्टॉक में कौन भारी बिकवाली कर रहे हैं इसकी पूरी जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Adani Energy Solutions Ltd
adani energy solutions stocks कंपनी की जानकारी
पावर जेनरेशन और distribution सेक्टर की adani energy solutions stocks कंपनी का मार्केट कैप 91,024.20 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2600.41 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 68.28% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के 816.80 करोड़ की राशि उपलब्ध है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ – 7% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 363.55% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 213% का दिया है तो साथ में कंपनी के पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ – 7% का दर्ज है, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में -12% की रिटर्न, पिछले 1 साल में – 75% की रिटर्न तो पिछले 3 साल में 49% रिटर्न और पिछले 5 साल में 39% के रिटर्न इस कंपनी ने अपने निवेशक को प्राप्त करके दिए हैं।
adani energy solutions share में गिरावट का कारण
adani energy solutions stocks कंपनी का शेयर वर्तमान में 809 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 3420 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 631 रुपए का दर्ज है कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के इस शेअर में भारी गिरावट दर्ज हुई है क्योंकि इसमें रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार अबू धाबी की कंपनी IHC ने अपनी 1.26% हिस्सेदारी घटाई है जो इसने सितंबर 2022 में हिस्सेदारी हासिल की थी, जिस कारण इस शेअर में गिरावट दर्ज हो रही है।
Adani Green Energy Ltd
Adani Green Energy stocks कंपनी की जानकारी
अदानी समूह की शेयर बाजार की पावर जेनरेशन सेक्टर की कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी शेयर कंपनी का मार्केट कैप 1,57,642.91 करोड़ का है,तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 56.27% दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 13,804 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश में 566 करोड़ की राशि उपलब्ध है कंपनी के सेल्स ग्रोथ – 28.51% के तो प्रॉफिट तो ग्रोथ -465% का दर्ज है,तो कंपनी का ROE -10.21% तो ROCE 4.34% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
Adani Green Energy stocks कंपनी में पिछले तीन साल में 82% का रेवेन्यू ग्रोथ हासिल किया है और साथ में कंपनी पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ – 234 % का दर्ज है, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 20% के रिटर्न,पिछले 1 साल में -49% रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 12% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 91% के रिटर्न निवेश को प्राप्त करके दिए हैं।
Adani Green Energy share में गिरावट का कारण
Adani Green Energy share कंपनी का शेयर वर्तमान में 990 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 2,404 रुपए का है तो 52 वीक लो लेवल 439 रुपए का है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में यह बात सामने आई हैं की अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी IHC ग्रुप में अपनी जो हिस्सेदारी सितंबर 2022 में 1.41% की हिस्सेदारी हासिल की थी अब उसे बेच दिए जिस कारण इस शेअर में भी आपको गिरावट दर्ज होते हुए नजर आ रही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-12 रुपए का कर्जमुक्त शेयर का बोनस देने की घोषणा
भारत सरकार के 29,000 करोड़ के फैसले के बाद 140 रुपए का शेयर रॉकेट बन सकता है
Kya ab jo khrid rhe hai une b milega j profit