Olectra Greentech share को मिला मुंबई से नए बस का ऑर्डर,पिछले 6 महिने में 45% रिटर्न

शेयर बाजार की ऑटोमोबाइल और ट्रक,बस निर्माण क्षेत्र की Olectra Greentech share कंपनी को मुंबई से नए बस के लिए आर्डर प्राप्त हुआ है जिसके तहत अब स्टॉक में इस खबर का असर पड़ने वाला है, तो शुरू में हम उसे कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे,साथ में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर आया है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ में देने वाले हैं।

Olectra Greentech Ltd

Olectra Greentech share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 1992 में हैदराबाद में गोल्ड स्टोन इन्फ्रा टेक लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत की गई थी, 6 जुलाई 2018 को इसका नाम बदलकर अल्ट्रा ग्रीन टी लिमिटेड कर दिया गया वर्तमान में यह कंपनी पॉलीमर और इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चर का काम करती है और साथ में कंपनी ने 40 से अधिक शहरों में अपने बस की बिक्री करने में कामयाब हुई है।

Olectra Greentech share को मिला मुंबई से नए बस का ऑर्डर

स्टॉक की वर्तमान स्थिति

वर्तमान में कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 50.02% की दर्ज है, तो Olectra Greentech share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 93.77% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 98.06% का दर्ज है,तो कंपनी के पास 165.72 करोड़ की राशि फ्री में पड़ी हुई है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 69 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 10,308.11 करोड़ का है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

कंपनी लगातार निवशेक को अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है, क्योंकि Olectra Greentech share कंपनी ने पिछले 5 साल में 43% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 126% रिटर्न, तो पिछले एक साल में 131% की रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 45% रिटर्न,निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी का पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 87.64% का दर्ज है।

मुंबई से नए बस का ऑर्डर

कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 1233 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 1,465 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 374 रुपए का है, Olectra Greentech share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को मुंबई के वसई विरार सिटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की तरफ से 40 नई इलेक्ट्रिक बस का आर्डर मिला है और साथ में मेंटेनेंस का भी काम इसमें शामिल है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।

Read more…आशीष कचोलिया ने 13 रुपए के पेनी स्टॉक को पोर्टफोलियो में किया शामिल

suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर

दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group