भारतीय शेयर बाजार की ऑयल एक्सप्लोरेशन सेक्टर की कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड जिसे ongc share कंपनी वर्तमान में कमाल के तेजी के बीच अब कंपनी ने एक बड़ी खुशखबरी दी है, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज शेयर बाजार में इसके वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो कंपनी ने घोषणा की है उसकी विस्तार से जानकारी आज के आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Oil & Natural Gas Corporation Ltd
ongc share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 14 अगस्त 1956 में हुई है और इसका मुख्यालय देहरादून, उत्तराखंड, भारत में स्थित है तो कंपनी के मुख्य रूप से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के साथ पेट्रोकेमिकल्स के मुख्य प्रोडक्ट शामिल है, ongc share कंपनी के वर्तमान में मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो उसमें क्रूड ऑयल,गैस,एलपीजी,naphtha,sko,c 2/C3 जैसे प्रॉडक्ट शामिल हैं।
ongc share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 2,21,790.32 करोड़ का है, ongc share तो कंपनी के पास वर्तमान में फ्री कैश की उपलब्धता 21,634.05 करोड की है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 7,218.88 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी ने अपने निवेशकों को जो डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है, उसका रेश्यो 3.02% का है, जो काफी अच्छा है और कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 58.89% की दर्ज है, और कंपनी के सेल्स ग्रोथ 31% और प्रॉफिट ग्रोथ -3.66% के दर्ज हैं।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
ongc share कंपनी ने अपने निवेशकों को किस प्रकार के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, इसकी जानकारी लेते हैं तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 13% के रिटर्न पिछले 1 साल में 26% के रिटर्न और पिछले 3 साल में 28% के रिटर्न और पिछले 5 साल में कंपनी ने -0.5% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी की सबसे बड़ी घोषणा
कंपनी ने है जो अपने जून 2023 में अपने तिमाही के नतीजे पेश किए थे तो उसमें जो आंकड़े थे वह पिछले तिमाही से कमाल के थे, इस कारण ongc share कंपनी ने अपना वर्तमान में शेयर में कमाल की ग्रोथ नजर आई है, कंपनी वर्तमान में ₹175 पर ट्रेड कर रही है और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹180 का और 52 वीक लेवल ₹121 का है।
कंपनी का शेयर वर्तमान में कमाल की तेजी दर्ज है, उसी में ongc share कंपनी ने आप सबसे बड़ा ऐलान किया है, कि कंपनी 2038 तक 2 ट्रिलियन एनर्जी प्रोजेक्ट पर निवेश करने वाली है जिसके तहत भविष्य में वह जीरो कार्बन से बने ऊर्जा का निर्माण की योजना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-116 रुपए के शेयर को मिली 5.22 बिलियन रुपए प्रॉजेक्ट की मंजूरी