टेक्सटाइल सेक्टर में काम करने वाली Sbc exports share कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा कर दी गई है, लेकिन अब कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर भी मिला है,उसकी राशि 2,93,06,786 रुपए की है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे साथ में स्टॉक मार्केट में इसका वर्तमान का प्रदर्शन, निवेशकों को रिटर्न की जानकारी और जो कंपनी ने बोनस शेयर देने की घोषणा की है उसकी और जो बड़ा ऑर्डर आया है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ में लेने वाले हैं।
SBC Exports Ltd
Sbc exports share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत उत्तर प्रदेश में 18 जनवरी 2018 में हुई है यह टेक्सटाइल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है तो उसमें कंपनी का मुख्य बिजनेस के बात करें कंपनी गारमेंट्स,हैंड मेड कारपेट,cushion covers,cotton quits,bedspreads जैसे प्रॉडक्ट शामिल हैं,साथ में कंपनी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और मैनपॉवर सप्लाई सर्विस के साथ टूर ट्रैवल्स सर्विसेज का भी कंपनी काम करती है।
शेयर बाजार में स्टॉक की वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी का कुल मार्केट कैप 633.86 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 65.69% की दर्ज है, तो Sbc exports share कंपनी के ऊपर 26.76 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के पास फ्री में 4.24 करोड़ की राशि पड़ी हुई है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 11.83% की, तो प्रॉफिट ग्रोथ 98.27% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी वर्तमान में अच्छी प्रदर्शन कर रही है, जिसके तहत शॉर्ट टर्म में अब अच्छे रिटर्न दे रही है, क्योंकि Sbc exports share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 41% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 106% की रिटर्न, तो पिछले तीन साल में कंपनी ने 29% की गिरावट, तो पिछले 5 साल में 18% की गिरावट इस स्टॉक ने दर्ज की है।
बोनस शेयर की घोषणा
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 29.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 35 का, तो 52 वीक लो लेवल 13.35 रुपए का दर्ज है,Sbc exports share कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए 1:2 के रेशों से बोनस शेयर की घोषणा की है, लेकिन उसकी रिकॉर्ड और एक्स डेट का कंपनी ने अभी तक ऐलान नहीं किया है।
कंपनी को मिला 2,93,06,786 रुपए का नया ऑर्डर
Sbc exports share कंपनी के लिए दूसरी खबर यह है कि, कंपनी को मिनिस्ट्री लेबर एंप्लॉई के तहत एंप्लॉय प्राइवेट फंड ऑर्गेनाइजेशन के तहत कंपनी को टेक्निकल रिसोर्स का कॉन्ट्रैक्ट मिला है यह कॉन्ट्रैक्ट 2,93,06,786 रुपए का मिला है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…आशीष कचोलिया ने 13 रुपए के पेनी स्टॉक को पोर्टफोलियो में किया शामिल
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर