5 ब्रोकरेज फर्म ने दिए zomato share को buy का रेटिंग,एक ब्रोकरेज फर्म का 168 रुपए का टारगेट,निवेशक को लगी लॉटरी 

ऑनलाइन फूड डिलीवरी में ई-कॉमर्स सेक्टर की zomato share कंपनी को 5 ब्रोकरेज फ्रम की तरफ से खरीदारी की सलाह दी है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे उसके बाद इसके वर्तमान की स्थिति, निवेश को रिटर्न की जानकारी और जो 5 ब्रोकरेज फ्रम में इसे जो टारगेट दिए हैं, उसकी विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

5 ब्रोकरेज फर्म ने दिए zomato share को buy का रेटिंग,एक ब्रोकरेज फर्म का 168 रुपए का टारगेट,निवेशक को लगी लॉटरी 

Zomato Ltd

zomato share कंपनी की जानकारी

जोमैटो शेयर कंपनी का शुरू में नाम फुड़िबे पर रखा गया था, इसकी शुरुआत दीपेंद्र गोयल और पंकज चड्ढा ने इसकी शुरुआत की थी 18 जनवरी 2010 को इसका नाम बदलकर Zomato कर दिया गया, 2011 से 2019 का साल इस कंपनी के अहम था क्योंकि इसमें इस कंपनी की काफी अच्छी ग्रोथ करने में इसके फाउंडर कामयाब हुए थे, दुनिया भर में 24 से अधिक देशों में इनका कामकाज का विस्तार किया है, तो 10,000 से अधिक स्थानों पर कंपनी के उपस्थिति दर्ज है, कंपनी को अधिकतर फायदा कोरोना समय में अधिक हुआ है।

zomato share की वर्तमान स्थिति

कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 0% की दर्ज है, तो zomato share कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में कंपनी के पास 398 करोड़ की फ्री में कैश है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 30.36% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 110.65% का दर्ज है, कंपनी मार्केट कैप 1,06,092.82 करोड़ का है।

पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी

शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक निवेशक के लिए एक बंपर कमाई करने वाला स्टॉक अब तक साबित हुआ है, क्योंकि zomato share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 88% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 79% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 2% की गिरावट, पिछले 5 साल में कंपनी ने 1% की गिरावट दर्ज की है।

दूसरे तिमाही के नतीजे शानदार

अपने दूसरे तिमाही के नतीजे शानदार पेश किए है , क्योंकि zomato share कंपनी ने 1,596 करोड़ के नेट सेल्स पर 315 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, जो पिछली जून 2023 में कंपनी के टोटल नेट सेल्स 1420 करोड़ के के ऊपर कंपनी 276 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब इस बार में कंपनी ने काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है।

5 ब्रोकरेज फर्म ने दिए zomato share को नए टारगेट

zomato share कंपनी का शेयर स्टॉक मार्केट में 123.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 123.90 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 44.35 रुपए का दर्ज है, 5 ब्रोकरेज फ्रम जिन्होंने इस buy की रेटिंग देते हुए टारगेट भी सेट किए हैं, तो एक-एक करके इसकी नीचे हम जानकारी लेते हैं।

  • मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदारी की सलाह देते हुए 135 रुपए का टारगेट शॉर्ट टर्म के लिए दिया है और यह स्टॉक 123 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
  • ब्रोकरेज फ्रम जेफरिज में भी इसे buy की रेटिंग देते हुए शुरू में 130 रुपए का टारगेट दिया था, जिसे अब 165 रुपए का टारगेट तय किया गया है।
  • ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने zomato share को शुरू में 110 रुपए का टारगेट दिया था लेकिन अब उसने भी अपने टारगेट में बढ़ोतरी करते हुए 140 रुपए कर दिया गया है।
  • जोमैटो स्टॉक को सीएलएसए ने शुरू में 120 रुपए का टारगेट दिया था, जिसे आप बदलकर 168 रुपए का टारगेट तय किया गया है।
  • स्टॉक मार्केट का टॉप ब्रोकरेज फ्रम एचएसबीसी ने शुरू में 120 रुपए का टारगेट दिया था, जो अब zomato share को उसने 140 रुपए का टारगेट तय किया गया है।

READ MORE-Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।

ये भी पढ़े:टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर

नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर

विजय केडिया निवेशक कंपनी के दूसरे तिमाही के कमजोर नतीजे

200 रुपए नीचे स्टॉक को 174 करोड़ का ऑर्डर

360 रुपए PSU स्टॉक को 63000 करोड़ का ऑर्डर

 

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group