Wipro Share के निवेशकों के लिए बड़ी खबर,निवशेक हो जाए सावधान, ब्रोकरेज फर्म के गिरावट के टारगेट

भारतीय शेयर बाजार की आईटी सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमूख Wipro Share कंपनी को लेकर मोर्गन स्टेनली ब्रोकरेज फर्म ने गिरावट के टारगेट दिए हैं, तो निवेशक को सावधान होना जरूरी है, तो किस खबर के कारण गिरावट के टारगेट दिए हैं, इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे साथ में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट क्यों दिए हैं और कितने दिए हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल में रहने वाले हैं।

Wipro Ltd

Wipro Share कंपनी की जानकारी

विप्रो कंपनी भारत की आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी कंपनी की शुरुआत 1947 में तेल उत्पादन से इसकी शुरुआत मोहम्मद प्रेम जी ने इसकी शुरुआत की गई थी, 1977 में आईबीएम कंपनी भारत में बाहर जाने के बाद विप्रो कंपनी में आईटी सेक्टर में अपना सफलता पूर्वक सफर पूरा किया है, यह कंपनी का विस्तार से 66 से अधिक देशों में करने में कंपनी कामयाब हुई है।

Wipro Share के निवेशकों के लिए बड़ी खबर

स्टॉक की वर्तमान स्थिति

कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.93% की दर्ज है, तो Wipro Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 5,180 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास 4,527 करोड़ की राशि फ्री में अवेलेबल है, कंपनी का डिविडेंड 0.24% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,19,369.02 करोड़ का है।

निवेशकों को अच्छे रिटर्न देने में नाकामयाब

कंपनी इन निवेशकों को इतने अच्छे रिटर्न देने में कंपनी कुछ सालों से नाकामयाब कर रही है क्योंकि Wipro Share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 6.6% की रिटर्न,पिछले 1 साल में 6.6% है, तो पिछले 3 साल में भी 6.1% रिटर्न,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 11% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

ब्रोकरेज फर्म के गिरावट के टारगेट

कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 419 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 443 रुपए का,तो लो लेवल 352 रुपए का दर्ज है,Wipro Share कंपनी को ब्रोकरेज फर्म मोर्गन स्टेनले ने डाउन रेट देते हुए इसे गिरावट के 370 रुपए का टारगेट दिया है, क्योंकि कंपनी के एचआर मैनेजमेंट में बड़े बदलाव की खबर आई है की कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर स्टेफनी ट्राउटमैन अपने पद से इस्तीफा दिया है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

Read more…अदानी करेंगे उत्तराखंड में 2,500 करोड़ का निवेश

65 रुपए स्टॉक को मिला 400 करोड़ का नया प्रोजेक्ट

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी का स्मॉल कैप कंपनी को 26,25,00,000 रुपए का ऑर्डर

टाटा ग्रुप से 60 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 7,15,00,000 रुपए का नया ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group