शेयर बाजार की ऑटोमोबाइल और ट्रैक्टर्स निर्माण की प्रमुख कंपनी escorts Kubota share को ब्रोकरेज फर्म से शॉर्ट टर्म में 62% के रिटर्न के टारगेट दिए हैं,तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी उसके बाद इसकी शेयर बाजार में वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और साथ में ब्रोकरेज फर्म के जो टारगेट दिए हैं उसके विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।
Escorts Kubota Ltd
escorts Kubota share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1944 में हुई है और यह कंपनी भारत की इंजीनियरिंग में एक लीडिंग कंपनी है, इसके तहत कंपनी के अगर बिजनेस सेगमेंट की बात करें तो कंपनी एग्रीकल्चर के सेक्टर में एग्री मशीनरी का निर्माण करती है तो उसमें कंपनी का जो ट्रैक्टर है वह विश्व भर में प्रसिद्ध है और साथ में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में भी कंपनी इक्विपमेंट बनाने का काम भी करती है और साथ में रेलवे के क्षेत्र में रेलवे इक्विपमेंट डिवीजन में अलग-अलग कंपनी प्रोडक्ट बनाती है।
escorts Kubota share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 37,497.03 करोड़ का है, तो escorts Kubota share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 67.64% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है, तो कंपनी ने अपने निवेशकों को 0.22% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 468.46 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 15.95% के तो प्रॉफिट ग्रोथ – 20% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 7% का दर्ज है, तो escorts Kubota share कंपनी के पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 13% का दर्ज है और साथ में कंपनी ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को 63.2% रिटर्न, पिछले 1 साल में 52% का रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 36% का रिटर्न, तो पिछले 5 साल में एक का 40% का रिटर्न दिए है, मतलब कंपनी ने निवेश को लगातार अच्छे खासे रिटर्न देने में यह स्टॉक जबरदस्त साबित हुआ है।
ब्रोकरेज फर्म के शॉर्ट टर्म में 62% के टारगेट
escorts Kubota share कंपनी वर्तमान में 3393 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 3,414.90 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 1807.70 रुपए का दर्ज है,मिली जानकारी के अनुसार ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल ने इसे शॉर्ट टर्म में 62% इसमें बढ़ोतरी हासिल हो सकती है जिसके तहत 5,100 रुपए का टारगेट इसको दिया है,ब्रोकरेज फर्म माना है, कि यह कंपनी की जो ग्रोथ काफी अच्छी है और साथ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी का विस्तार बहुत मजबूत तरह से हो रहा है, जिसके तहत 2026 तक करिए 30 गुना तक कंपनी बढ़ सकती है।
झुनझुनवाला निवेशक कंपनी की काफी अच्छी ग्रोथ
भारत के सुपर इन्वेस्टर की प्रमुख राकेश झुनझुनवाला की टोटल नेटवर्क 37,407.80 करोड़ की है,जो escorts Kubota share कंपनी में उन्होंने सितंबर 2022 में 1.39% की हिस्सेदारी एक खरीदी थी, जो अब सितंबर आते-आते 1.62% की बन गई है और जिसकी राशि 607.56 करोड़ होल्डिंग दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- 40 रुपए शेयर 400 हो जायेगा