अजय उपाध्याय निवेशक कंपनी skipper Share को 588 करोड़ के ऑर्डर, पिछले 1 साल में 227% रिटर्न 

भारतीय शेयर बाजार की इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर की skipper Share कंपनी को 588 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और इसमें अजय उपाध्याय की होल्डिंग भी दर्ज है तो शुरू में हम इस कंपनी की कामकाज के बारे में जानकारी लेंगे बाद में इसकी शेयर मार्केट की वर्तमान की स्थिति, निवेशकों को रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और अजय उपाध्याय की होल्डिंग के बारे में इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से जानकारी लेने वाले हैं।

Skipper Ltd

skipper Share कंपनी की जानकारी

skipper Share कंपनी की शुरुआत 1981 में हुई है और यह कंपनी ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर में मैन्युफैक्चर का काम करती है कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार भारत सहित 20 देश में किया है तो उसमें अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका मिडल ईस्ट, साउथ एंड साउथ ईस्ट एशिया, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल है, तो कंपनी के अपने जो प्रोडक्ट है वह तमिलनाडु और गुजरात से मैन्युफैक्चरिंग करती है, तो कंपनी वर्तमान में मुख्य रूप से पावर प्रोडक्ट में फास्टनर, टावर एसेसरीज, पोल्स, एंगल ,सोलर स्ट्रक्चर, एचडीडी प्रोजेक्ट, टावर ईपीसी, ट्रांसमिशन टावर का निर्माण करती है, तो वायर प्रोडक्ट में कंपनी प्लंबिंग एंड सीवेज ,एग्रीकल्चर रिगिड पाइप एंड फिटिंग, बोरवेल कास्टिंग पाइप का निर्माण करती है।

अजय उपाध्याय निवेशक कंपनी skipper Share को 588 करोड़ के ऑर्डर

कंपनी की रिटर्न की जानकारी

कंपनी का मार्केट कैप 2,330.10 करोड़ का है, तो skipper Share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 71.89% की दर्ज है,तो कंपनी ने अपने निवेशक को डिविडेंड यील्ड 0.04% का प्रदान किया है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 31.08 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 484.02 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 16.01% है, तो प्रॉफिट ग्रोथ 14.32 का दर्ज है।

पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी

कंपनी के पिछले 5 साल के रिटर्न की जानकारी प्राप्त करते हैं, तो skipper Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 18% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 64% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 227% रिटर्न ,तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 121% के रिटर्न दिए हैं, मतलब कंपनी ने भारी भरकम रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

skipper Share को 588 करोड़ के ऑर्डर

कंपनी का शेयर मार्केट में 226 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 255 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 67 रुपए का है, skipper Share कंपनी की मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने खुद एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है, कि कंपनी को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट से 588 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है,भारत के सुपर इन्वेस्टर अजय उपाध्याय जिनकी टोटल नेटवर्क 853.63 करोड़ की है, जिन्होंने जून 2023 में 1.09% की हिस्सेदारी खरीदी है और इनकी होल्डिंग 38.58 करोड की बन गई है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-

लंबी गिरावट के बाद, शेयर को मिला 340 करोड़ का ऑर्डर

साल के पांचवी बार डिविडेंड देने घोषणा, इस बार डिविडेंड सबसे अधिक

infosys share ने दिए निवेशकों तीन बड़ी खुशखबरी

888 करोड़ का ऑर्डर ,अब भारत सरकार के नवरत्न में किया शामिल

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group