vijay kedia ने 2 स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटाई, 16 में से केवल 2 स्टॉक में हिस्सेदारी कम की है।

भारत के सुपर इन्वेस्टर कहे जाने वाले Vijay kedia ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल 2 स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी कम की है, तो यह न्यूज़ पढ़ने से पहले हम शुरू में इन दो कंपनियों का कामकाज, दो कंपनियों की वर्तमान की स्थिति,रिटर्न की जानकारी और विजय केडिया ने जो अपनी हिस्सेदारी कम की है,उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

vijay kedia reduced his stake in 2 stocks

Elecon Engineering Company Ltd 

vijay kedia के पोर्टफोलियो में शामिल इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर की Elecon engineering share कंपनी का मार्केट कैप 9,142.05 करोड़ का है,तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 59.29% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.25% का, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 34.07% के और प्रॉफिट ग्रोथ 96.98% का दर्ज है।

पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी

पिछले 6 महीने में इस कंपनी ने निवेशकों को 82% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 127% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 226% के रिटर्न तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 74% के रिटर्न दिए हैं, तो यह एक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है।

Vijay kedia ने हिस्सेदारी घटाई

शेयर बाजार में Vijay kedia जी ने elecon engineering share में मार्च 2023 में 1.94% की हिस्सेदारी थी, जिसे आगे जाकर जून 2023 में इस कम करते-करते 1.78% की, उसके बाद आपको सितंबर 2023 में भी इससे भी हिस्सेदारी को कम करते हुए 1.60%  की है और इसकी अब वर्तमान में वैल्यू 144 करोड़ की है।

Tejas Networks Ltd

vijay kedia के पोर्टफोलियो में शामिल तेजस नेटवर्क शेयर जिसका मार्केट कैप 15,164 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 55.92% की दर्ज है, तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 731 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 58.26% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 104.77% का दर्ज है।

पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी

विजय केडिया निवेशक कंपनी के रिटर्न की जानकारी हासिल करते हैं, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 38% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 30% की रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 123% के रिटर्न तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 25% के रिटर्न निवेशक को प्राप्त करके दिए हैं।

Vijay kedia ने हिस्सेदारी कम की है

तेजस नेटवर्क शेयर में vijay kedia ने अपनी हिस्सेदारी कम की है, तो उसकी जानकारी विस्तार से लेते हैं, तो मार्च 2023 में जो हिस्सेदारी थी, वह 2.02% की थी तो आगे जाकर जून 2023 में कम होकर 2.01% हो गई और अब नया डाटा के अनुसार सितंबर 2023 में यह हिस्सेदारी कम होकर 1.89% की हो गई है और इसके अब वर्तमान में वैल्यू 287.52 करोड़ की हो गई है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-

लंबी गिरावट के बाद, शेयर को मिला 340 करोड़ का ऑर्डर

साल के पांचवी बार डिविडेंड देने घोषणा, इस बार डिविडेंड सबसे अधिक

infosys share ने दिए निवेशकों तीन बड़ी खुशखबरी

888 करोड़ का ऑर्डर ,अब भारत सरकार के नवरत्न में किया शामिल

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group